15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : बिहार विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना मास्क पहने ही विधानसभा में पहुंचे,मास्क पहनने वालों की संख्या बहुत कम थी

पटना: बिहार में कोरोना का खौफ सभी जगह देखने को मिल रहा है. सोमवार को बिहार विधान के सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आज सुबह जब सत्र शुरू हुआ तो विधान सभा में विधायक और सुरक्षाकर्मी मास्क पहने नजर आये. हालांकि मास्क पहनने वालों की संख्या बहुत कम थी. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना मास्क पहने ही विधानसभा में पहुंचे. वही विनोद नारायण झा, शैलेश कुमार जैसे मंत्री भी मास्क नहीं पहने थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर जिन जिलों में धारा 144 लगाया गया है, उसे हटाने का हटाने का निर्देश जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धारा 144 के कारण पैनिक क्रिएट होगा, इसलिये इसे हटाने का आदेश दिया गया है. सोमवार को बिहार विधानसभा के चेम्बर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मास्क पहनने वालों से कहा कि ऐसा करने से जनता के बीच भय का माहौल उत्पन होगा. इस दौरान विधानसभा के बाहर विपक्ष के विधायक नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने बिहार सरकार से किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे.

वहीं विधान पार्षद रीतलाल ने सरकार से मास्क और सेनेटाइजर कैदियों को उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने सजायाफ्ता कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की भी मांग की. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर विपक्ष गंभीर है. इस मामले में विपक्ष सरकार के साथ है. लेकिन सत्तापक्ष गंभीर नहीं है. वही उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बैठक कर रहे है तो प्रेम कुमार वाटर पार्क का उद्घाटन कर रहे है. मैं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगल पांडेय को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करता हूं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को हटाने से सीएम नीतीश कुमार क्यों घबरा रहे हैं. कोरोना वायरस को पश्चिमी देशों को पाप बताने वाले मंत्री को जानकारी ही नहीं है. वही तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. वही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस पर कोरोना को लेकर कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय भी कांग्रेसियों ने राजनीति कर रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस आपदा के समय कम से कम राजनीति नहीं करना चाहिये. बल्कि एकजुट होकर उसका मुाकबला करना चाहिये. वही विपक्ष का कहना है कि कोरोना पर मोदी सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें