सड़क हादसे में घायल हुए MLA मुकेश यादव, मुजफ्फरपुर-सोनबरसा रोड पर हुई गाड़ियों में जोरदार टक्कर

मुजफ्फरपुर-सोनबरसा मुख्य सड़क पर रविवार को हुए सड़क हादसे में बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एनएच 77 पर हुई इस घटना में विधायक मुकेश कुमार यादव की पत्नी बाल-बाल बच गयीं. विधायक को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 4:46 PM

सीतामढ़ी. मुजफ्फरपुर-सोनबरसा मुख्य सड़क पर रविवार को हुए सड़क हादसे में बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एनएच 77 पर हुई इस घटना में विधायक मुकेश कुमार यादव की पत्नी बाल-बाल बच गयीं. विधायक को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनको पटना रेफर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी. संयोग रहा कि हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है.

गांव जा रहे थे विधायक

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को पत्नी रिंकू कुमारी के साथ विधायक मुकेश कुमार यादव अपने आवास कैलाशपुरी से नानपुर प्रखंड अंतर्गत अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77 स्थित विश्वनाथपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी उनकी गाड़ी को बगल से टक्कर मारते हुए आगे निकल गयी. इस टक्कर से मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. अंगरक्षक ने उन्हें तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं, दुर्घटना में वाहन चालक को कुछ नहीं हुआ.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

दुर्घटना के बाद विधायक यादव को शहर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार यादव के पांव में फ्रैक्चर हुआ है. पुलिस ने बताया कि बाजपट्टी विधायक शनिवार की शाम सीतामढ़ी महोत्सव में शामिल हुए थे. रविवार को घर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. वहीं, ठोकर मारने वाली गाड़ी को लोगों ने पकड़ा लिया. सूचना मिलते ही डुमरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों वाहन को जब्त कर ली.

Next Article

Exit mobile version