पटना. बिहार विधान परिषद की पांच सीटों को लेकर हुए चुनाव में सिर्फ दो प्रत्याशियों को ही मतों को लेकर निर्धारित कोटा से अधिक वोट मिले हैं. इसमें किसी प्रत्याशी के मतों को ट्रांसफर करने की नौबत नहीं आयी. जिन सीटों पर कोटा से अधिक मत लेकर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की उसमें कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीव कुमार सिंह और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जदयू के प्रत्याशी प्रो वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं. शेष तीन विधान परिषद की सीटों पर जिन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, उन्हें निर्धारित कोटा के नीचे ही मत प्राप्त हुआ है.
-
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से स्पष्ट जीत दर्ज करने के लिए 6734 मतों का कोटा निर्धारित किया गया था. वहां से जीतने वाले जदयू के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को कोटा से अधिक 8692 मत प्राप्त हुए. ऐसे में वहां पर दूसरे प्रत्याशियों के वोटों के ट्रांसफर की नौबत ही नहीं आयी.
-
इसी प्रकार से सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत के लिए कुल 30209 वोटों का कोटा निर्धारित किया गया था. यहां से जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव को भी कोटा से अधिक 32239 वोट प्राप्त हुए.
-
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत के लिए कोटा 4309 निर्धारित किया गया था. यहां जीत दर्ज करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अफाक आलम को कोटा से कम 3035 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंद पुष्कर को 2381 मत मिले.
-
इसी प्रकार से गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत के लिए 7727 मतों का कोटा निर्धारित किया गया था, जबकि वहां से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार को ट्रांसफर मतों के बाद कुल 7766 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रत्याशी जदयू के संजीव श्याम सिंह को 4761 मत प्राप्त हुए.
-
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 27000 मतों का कोटा निर्धारित था. यहां से जीत दर्ज करने वाले अवधेश नारायण सिंह को कोटा का मत प्राप्त नहीं होने से छह प्रत्याशियों के मतों के ट्रांसफर के बाद जीत मिली.