बिहार में मनरेगा के तहत जारी 1.23 करोड़ जॉब कार्ड रद्द, सबसे ज्यादा वैशाली में, जानिए वजह

बिहार में कुल 1,23,13,927 जॉब कार्ड पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय थे जिन्हें निरस्त कर दिया गया है. कुछ मामलों में जॉब कार्ड फर्जी थे या आधार नंबर से लिंक नहीं थे या फिर लाभार्थियों की मृत्यु हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 4:42 PM
an image

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले एक साल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जारी 1.2 करोड़ से अधिक निष्क्रिय जॉब कार्ड को निरस्त कर दिया है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पाया गया कि 3,85,69,626 में से कुल 1,23,13,927 जॉब कार्ड पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय थे जिन्हें निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में जॉब कार्ड फर्जी थे या आधार नंबर से लिंक नहीं थे या फिर लाभार्थियों की मृत्यु हो गई थी.

दूसरे राज्यों में पलायन करने वालों का जॉब कार्ड रद्द

मंत्री ने कहा कि विभाग ने ऐसे सभी जॉब कॉर्ड को भौतिक सत्यापन करने के बाद निरस्त कर दिया. इसके अलावा बड़ी संख्या में उन मजदूरों के जॉब कार्ड को भी रद्द कर दिए गए जो जॉब कार्ड प्राप्त करने के बाद राज्य से पलायन कर गए थे और उनके कार्ड पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने पिछले एक साल में राज्य के विभिन्न जिलों में मजदूरों को कुल 23.07 लाख नये जॉब कार्ड प्रदान किए हैं. साथ ही मनरेगा के प्रावधानों के तहत मांग के 15 दिनों के भीतर रोजगार चाहने वालों को योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं और ऐसा ना करने पर संबंधित सरकारी अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

2022-23 में 1.26 करोड़ लोगों को मिला रोजगार

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने वर्ष 2022-23 में 1.26 करोड़ जॉब कार्ड धारकों को रोजगार प्रदान किया. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 को पहले राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम या नरेगा के रूप में जाना जाता था. मनरेगा का उद्देश्य प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा को मजबूत करना है.

Also Read: Food In Patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड
कहां कितने कार्ड रद्द

मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक जॉब कॉर्ड वैशाली (8,89,150) जिले में रद्द किये गये हैं और इसके बाद पटना (7,55,308), समस्तीपुर (6,30,654), अररिया (6,14,530), दरभंगा (5,79,778), औरंगाबाद (2,20,330), बेगूसराय (3,13,696) आदि जिलों का स्थान है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version