बिहार में भीषण गर्मी के कारण बदला मनरेगा के कार्य का समय, आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र
मनरेगा की कार्य अवधि में परिवर्तन कर दिया गया है. अब सुबह छह बजे से 11 बजे तक तथा शाम में 3:30 बजे से 6:30 बजे तक मनरेगा के कार्य अवधि का समय निर्धारित किया गया है.
बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी और प्रतिदिन चल रही लू को देखते हुए मनरेगा की कार्य अवधि में परिवर्तन कर दिया गया है. अब सुबह छह बजे से 11 बजे तक तथा शाम में 3:30 बजे से 6:30 बजे तक मनरेगा के कार्य अवधि का समय निर्धारित किया गया है. मनरेगा आयुक्त ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है.
आहर और तालाब की खुदाई में तेजी लाने का निर्देश
कार्य अवधि में बदलाव के साथ ही आयुक्त ने आहर और तालाब की खुदाई में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. ताकि, इन आहर-पोखरों में पानी भरकर पशु-पक्षियों की प्यास बुझायी जा सके. कार्य स्थल पर पेयजल तथा लू लगने पर मजदूरों का प्राथमिक उपचार कराने का आदेश सभी जिलाधिकारियों को दिया गया है. आयुक्त ने इस आदेश के आलोक में जिलों में की गयी पहल की जानकारी देने का भी निर्देश दिया है.
17 जिले लू की चपेट में
बता दें कि बिहार में बुधवार को 17 जिले लू की चपेट में रहे. इनमें पांच जिले बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मोतिहारी और बांका में खतरनाक लू चली. प्रदेश में लगातार पांचवें दिन लू चलने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा. अब ऐसे में इस भीषण गर्मी में काम करने से मनरेगा मजदूरों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पर सकता है. इसलिए मनरेगा की कार्य अवधि में बदलाव किया गया है.
कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब
बिहार में पछुआ हवा और सूरज की तल्ख किरणों के कारण अप्रैल के महीने में ही अधिकतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड दिये हैं. राज्य के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. तापमान में वृद्धि के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.