बिहार: सीतामढ़ी में भोज खाकर लौट रहे युवक को लोगों ने समझा चोर, भीड़ ने बेरहमी से पीटकर की हत्या

बिहार: सीतामढ़ी में भोज खाकर लौट रहे युवक को चोर कहकर भीड़ ने बेरहमी से पीटा. रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने खेत से शव बरामद किया तो कोहराम मच गया. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2023 7:56 AM

सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा टोला में मामा के घर से भोज खाकर लौट रहे एक युवक को चोर-चोर कहकर कुछ लोगों ने रस्सी से हाथ बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दिया. जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खैरवा मनियारी वार्ड नंबर तीन निवासी के स्व शंकर पासवान के पुत्र राम विश्वास पासवान (35 वर्ष) के रूप में की गयी है.

भोज खाकर नहीं लौटा, परिजनों को मिला शव

मृतक की पत्नी वीणा देवी ने पुलिस को बतायी कि गुरुवार को रात्रि नौ बजे उसका पति रीगा थाना क्षेत्र के मठवा गांव स्थित अपने मामा अशोक पासवान के घर गांव के ही ददन ठाकुर के साथ भोज खाने गया था. सुबह पांच बजे तक घर नहीं लौटने पर मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. बाद में साथ गये ददन ठाकुर के घर जाकर पूछताछ की. पता चला कि पति का शव गांव के नागेंद्र पंडित के घर के सामने खेत में फेंका गया है. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.

पूर्व में हुए विवाद से जुड़ी हो सकती है घटना 

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इम्तेयाज खां पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित बनाया है. बताया है कि आरोपित ने एक दिन पूर्व मामूली विवाद में गाली-गलौज किया था. साथ ही मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्द का उपयोग किया गया था.

Also Read: विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू ने कहा- राहुल जी शादी कर लीजिये, हमलोग बारात चलेंगे, पढ़िए राहुल ने क्या कहा
तीन आरोपित गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपितों में से तीन आरोपित नागेंद्र पंडित, हरेंद्र पंडित, कमलेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक पांच छोटे छोटे बच्चों का पिता था. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है.

Next Article

Exit mobile version