Bihar News: मुजफ्फरपुर में कार पर मोबिल फेका, गेट खोलते ही बैग लेकर भागा बदमाश

Bihar News मोबिल फेकने वाले गिरोह ने शुक्रवार की रात आठ बजे कलमबाग चौक पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार को भी शिकार बनाया था. हालांकि उन्होंने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 10:20 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में चारपहिया वाहन पर मोबिल फेक कर बैग उड़ाने वाले गिरोह सक्रिय हो गया है. बैरिया गोलंबर पर शनिवार को इस गिरोह के शातिरों ने शहर के आर्किटेक्ट विपुल कुमार का बैग उड़ा लिया. उसमे महत्वपूर्ण नक्शा, लैपटॉप और 25 हजार रुपये थे. बदमाश बैग से नकद रुपये निकालने के बाद उसको जंक्शन के पार्किग में छोड़ कर फरार हो गये. बैग में मिले मोबाइल नंबर के आधार पर आर्किटेक्ट को इसकी सूचना दी गयी. वे भागे-भागे जंक्शन के पार्किग पहुंचे.

बैग से 25 हजार रुपये गायब थे. लैपटॉप और अन्य सभी कागजात और नक्शा सुरक्षित था. मझौलिया के आर्किटेक्ट विपुल कुमार ने बताया है कि वे शनिवार की दोपहर चांदनी चौक पर निजी काम से गये थे. वहां, काम करने के बाद कार से बैरिया गोलंबर पहुंचे. इस बीच एक युवक ने उनकी कार पर मोबिल फेक दिया. फिर, उनको कहा कि आपके कार का चेबर फटा हुआ है.

जैसे ही कार से उतर कर बोनट खोला कि वह बैग लेकर फरार हो गया. बदमाश का सुराग जुटाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. इसमे एक बदमाश की बैग पार्किग में रखते हुए तस्वीर कैद मिली है. पुलिस हुलिया के आधार पर बदमाश के सत्यपन में जुट गयी है.

Also Read: बिहार: मदरसा में बम विस्फोट के बाद पुलिस ने सर्विलांस पर डाला था इमाम का नंबर, शव को फेक भाग गया कार चालक

विवि के परीक्षा नियंत्रक को भी बनाया था शिकार

मोबिल फेकने वाले गिरोह ने शुक्रवार की रात आठ बजे कलमबाग चौक पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार को भी शिकार बनाया था. हालांकि उन्होंने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है. उनकी फर्नीचर की भी दुकान है. रात को वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

इसी बीच कलमबाग चौक पर उनकी कार रुकी. बदमाश ने शीशा पर मोबिल फेक कर कहा कि कार का चेंबर फट गया है. जैसे ही वह और उनका चालक उतर कर बोनट खोला, बदमाश बैग लेकर भागने लगा. वे शोर मचाते हुए पीछा करने लगे, तो बैग फेक कर भाग निकला.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version