पटना में एयरफोर्स जवान की जेब से काटा मोबाइल और एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 1.60 लाख रुपये

साहिल पठानकोट से ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर जाने के लिए कुछ पैसे की जरूरत थी. वह पैदल ही न्यू मार्केट स्थित एक एटीएम में पहुंचे, जहां बदमाशों ने उनकी जेब काट ली और फिर खाते से पैसे निकाल लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2023 1:02 AM

पटना में मुजफ्फरपुर के सकरा के गनियारी निवासी व पठानकाेट में एयरफोर्स में टेक्निकल पद पर कार्यरत कर्मी साहिल कुमार के पॉकेट से बदमाशों ने बुधवार को मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड गायब कर दिया. यह घटना उनके साथ न्यू मार्केट के पास स्थित एक एटीएम में हुआ. साथ ही एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन की मदद से बदमाशों ने खाते से 1.60 लाख रुपये की निकासी कर ली. घटना के बाद साहिल कुमार ने कोतवाली थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है.

एटीएम के अंदर बदमाश आपस में कर रहे थे मारपीट

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल पठानकोट से ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर जाने के लिए कुछ पैसे की जरूरत थी. वह पैदल ही न्यू मार्केट स्थित एक एटीएम में पहुंचे, जहां पहले से कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे. इस पर साहिल ने उन युवकों को मारपीट करने से रोका और दोनों को अलग कर दिया.

बदमाशों ने 1.60 लाख रुपये की कर ली निकासी

मारपीट कर रहे युवकों को अलग करने के बाद वह जैसे ही एटीएम के अंदर गये और पॉकेट से एटीएम कार्ड निकालने की कोशिश की, तो पता चला कि कार्ड व मोबाइल फोन गायब हैं. उन बदमाशों ने ही चालाकी से उनकी जेब से एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन निकाल लिये थे. इसके बाद जब दूसरा सिम लेकर भाई के मोबाइल में डाला, तो रकम निकासी का मैसेज आने लगा. इस प्रकार बदमाशों ने 1.60 लाख रुपये की निकासी कर ली थी. इसके बाद साहिल ने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया और कोतवाली थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Also Read: पटना में भाजपा विधायक के घर घुसे अपराधी, धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

Next Article

Exit mobile version