Mobile app: मोबाइल गेम्स आजादी क्वेस्ट से मिलेगी आजादी के हीरोज की जानकारी, रहेगा प्रामाणिक

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम्स की शृंखला 'आजादी क्वेस्ट' का शुभारंभ किया है. मोबाइल गेम्स आजादी क्वेस्ट से आजादी के हीरोज और स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी मिलेगी. ये मोबाइल गेम्स प्रामाणिक और सुलभ जानकारी का खजाना हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:00 AM

पटना. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को सामने लाने के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम्स की शृंखला ‘आजादी क्वेस्ट’ का शुभारंभ किया है. पीआइबी व सीबीसी, पटना के अपर महानिदेशक एसके मालवीय ने शुक्रवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों का सम्मान करने की दिशा में सरकार द्वारा किये गये विभिन्न प्रयासों की शृंखला में एक और कदम है. यह गेम ऑनलाइन गेम खेलने वालों के विशाल बाजार का उपयोग करने और गेम के माध्यम से उन्हें शिक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है. आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के हिस्से के रूप में बीते 24 अगस्त को ही केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया.

1857 से 1947 तक की कहानी बताता मैच 3 पजल

आजादी क्वेस्ट के पहले दो गेम भारत के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी बताते हैं. इस सीरीज का पहला गेम है ‘आजादी क्वेस्ट : मैच 3 पजल’ खिलाड़ियों के सामने 1857 से 1947 तक भारत की स्वतंत्रता की शानदार यात्रा को प्रस्तुत करता है. जैसे-जैसे खिलाड़ी 495 लेवल में फैले इस गेम को खेलते हुए आगे बढ़ते हैं, वे 75 ट्रिविया कार्ड इकट्ठा कर सकते हैं, जिनमें से हर कार्ड इतिहास के महत्वपूर्ण क्षणों को प्रदर्शित करता है. वे लीडरबोर्ड पर मुकाबला कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर इन-गेम पुरस्कार और प्रोग्रेस साझा कर सकते हैं.

‘हीरोज ऑफ भारत’ स्वतंत्रता के नायकों की देता है जानकारी

‘आजादी क्वेस्ट : हीरोज ऑफ भारत’ को 75 लेवल में फैले 750 प्रश्नों के माध्यम से भारत की स्वतंत्रता के नायकों के बारे में खिलाड़ियों के ज्ञान को परखने वाले एक क्विज गेम के तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें उन्हें 75 ‘आजादी वीर’ कार्ड के जरिये कम ज्ञात नायकों के बारे में भी बताया जाता है, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया जा सकता है.

हर महीने पुरस्कार

ये गेम खिलाड़ियों को हर महीने रोमांचक पुरस्कार भी प्रदान करेंगे, जिसमें एक प्रमाणपत्र भी शामिल है, जो आजादी क्वेस्ट को पूरा करने वालों को दिया जायेगा. ये दोनों गेम एंड्रॉइड और एप्पल दोनों पर उपलब्ध हैं और इन्हें प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है. संवाददाता सम्मलेन के दौरान पीआइबी, पटना के निदेशक दिनेश कुमार और सहायक निदेशक संजय कुमार भी मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version