Loading election data...

पटना कोर्ट में पेशी के लिए आये 19 बंदियों के पास से मिले मोबाइल, चार्जर और गांजा, जानें पूरा मामला

Bihar News: जेल प्रशासन के साथ ही मामले की जांच एएसपी फुलवारीशरीफ व बेऊर थानाध्यक्ष भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि इन बंदियों के पास से 19 मोबाइल फोन, करीब एक आधा किलो गांजा, चार्जर, गुटखा, 20 खैनी की पुड़िया व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 7:31 AM

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को अशोक राजपथ स्थित सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये करीब 50 बंदियों में से 19 के पास से मोबाइल फोन, चार्जर, खैनी, गांजा, सिगरेट व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. इन सभी के पास से ये सारे प्रतिबंधित सामान बेऊर जेल के गेट पर जांच के दौरान मिले. इस मामले में बंदियों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी, दो हवलदार व आठ कांस्टेबल पर कार्रवाई तय है. साथ ही कोर्ट हाजत के सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय

जेल प्रशासन के साथ ही मामले की जांच एएसपी फुलवारीशरीफ व बेऊर थानाध्यक्ष भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि इन बंदियों के पास से 19 मोबाइल फोन, करीब एक आधा किलो गांजा, चार्जर, गुटखा, 20 खैनी की पुड़िया, मिठाई के डिब्बे में छिपाये गये सिगरेट, मिठाइयां व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. बरामद 19 में छह एंड्राइड है और बाकी 13 की-पैड मोबाइल फोन है. लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड के अभियुक्त वैशाली के राघोपुर, फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह व राणा रणविजय सिंह उर्फ बबलू के पास से भी जेल गेट पर मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है.

Also Read: पटना: 24 घंटे में मिले डेंगू के 502 नये मरीज, पीएमसीएच की इमरजेंसी के पास ही मिला डेंगू का मच्छर व लार्वा
मामले की जांच जारी

इसके अलावा सुल्तानगंज के पेट्रोप पंप चौधरी टोला निवासी छोटू उर्फ प्रिंस, मनेर हथियाकांड सराय निवासी विक्की पांडेय उर्फ संजय पांडेय आदि के पास से मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है.बताया जाता है कि बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार को भनक लग गयी थी कि पर्व के दौरान बंदी जेल के अंदर कुछ ला सकते हैं. गुरुवार को जैसे ही बंदी कोर्ट में पेशी के बाद लौटे तो सभी की जांच की गयी. इस दौरान दो-तीन बंदियों के पास से मोबाइल फोन व चार्जर बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version