Loading election data...

बिहार के विभिन्न जिलों से फर्जी कागजात पर मोबाइल फाइनेंस कराने वाला गिरफ्तार, जानें कैसे करता था काम

पुलिस के अनुसार शातिर संतोष आधार कार्ड पर अपना फोटो चिपका कर पटना के अलग-अलग स्टोर से महंगे मोबाइल की खरीदारी करता था. जांच के दौरान पता चला कि शातिर आरोपित कई जगहों से लाखों रुपये के कई मोबाइल फर्जी तरीके से फाइनेंस करवा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2023 12:02 AM

पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न जिलों से फर्जी कागजात पर कई सारे मोबाइल फाइनेंस करवाता था. मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र थाने में 16 मार्च को फाइनेंस कंपनी के कर्मी कर्ण कुमार ने शातिर संतोष के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पर महंगे मोबाइल फाइनेंस कराने का मामला दर्ज कराया था. जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी संतोष को पुलिस ने गुरुवार को राजीव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

भेजा गया जेल 

पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित 31 वर्षीय संतोष कुमार को बेऊर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपित वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के शाहदुल्लाहपुर चक का रहने वाला है.

आधार कार्ड पर फोटो चिपका कर अलग-अलग स्टोर से लेता था मोबाइल

पुलिस के अनुसार शातिर संतोष आधार कार्ड पर अपना फोटो चिपका कर पटना के अलग-अलग स्टोर से महंगे मोबाइल की खरीदारी करता था. जांच के दौरान पता चला कि शातिर आरोपित के खिलाफ पाटलिपुत्र थाना, वैशाली जिले के बिदुपुर थाना, किशनगंज के नगर थाना, साइबर पुलिस सिलीगुड़ी, कामरुप थाना असम में भी मामला दर्ज है. इन सभी जगहों से संतोष लाखों रुपये के कई मोबाइल फर्जी तरीके से फाइनेंस करवा चुका है.

Also Read: पटना में चोरों का दुस्साहस, फ्लैट में घुस सो रही लड़कियों पर छिड़का स्प्रे, गले से चेन और मोबाइल लेकर भागे
फर्जी पता के कारण बैंक को नहीं मिल पाता था पैसा

फर्जी पता के कारण बैंकों को प्रीमियम की राशि नहीं मिल पाती थी. युवक की पहचान के बाद पुलिस ने ट्रैप कर आरोपित संतोष को धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार बीएसएफ में सिपाही के पद नौकरी भी कर चुका है. कुछ साल काम करने के बाद किसी कारणवश उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद से संतोष फर्जीवाड़े में जुट गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक के पास से फिलहाल पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version