Loading election data...

मोबाइल किया हैक, गैलरी से निकाली तस्वीर और बना दिया फर्जी अकाउंट

साइबर शातिर अब पूरा मोबाइल ही हैक कर ले रहे हैं. शातिर मोबाइल हैक कर मोबाइल फोन की गैलरी व अन्य एप से वह सारी प्राइवेट चीजें निकाल सकते हैं, जिसे आपने दुनिया से छिपा कर रखते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2021 7:55 AM

पटना. साइबर शातिर अब पूरा मोबाइल ही हैक कर ले रहे हैं. शातिर मोबाइल हैक कर मोबाइल फोन की गैलरी व अन्य एप से वह सारी प्राइवेट चीजें निकाल सकते हैं, जिसे आपने दुनिया से छिपा कर रखते हैं. ऐसा ही कुछ मामला शास्त्रीनगर थाने में आया है.दरअसल शास्त्री नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा के मोबाइल को साइबर शातिरों ने पहले हैक किया.

इसके बाद उसके सारे पर्सनल डाटा को कॉपी कर लिया. उसकी गैलरी से तस्वीर निकालकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया. कई तस्वीरें भी फर्जी अकाउंट पर अपलोड कर दीं.

घबरायी हुई थाने पहुंची छात्रा

शुक्रवार को छात्रा घबरायी हुई थाने पहुंच मामले की जांच कर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी एक बार उसके नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. इसमें छात्रा के दोस्त की तस्वीर लगा दी गयी थी. छात्रा ने उस अकाउंट को लॉक करा दिया.

जो तस्वीर कभी किसी को शेयर नहीं की, वह फेसबुक पर थी अपलोड

दरअसल बुधवार को छात्रा को पता चला कि फिर से उसके नाम का फेक फेसबुक अकाउंट बना दिया गया है. लेकिन इस बार उसके दोस्तों के साथ-साथ और भी कई तस्वीरें अपलोड की गयी थीं.

इन तस्वीरों को इसके पूर्व उसने कभी भी व्हाट्सएप या फेसबुक पर अपलोड ही नहीं किया था. वह तस्वीर उसके मोबाइल की गैलरी में थी. पुलिस मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version