पटना में पुलिस के लिए चुनौती बने स्नैचर, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता समेत चार लोगों से छीने मोबाइल फोन

पटना में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मॉर्निंग वॉक करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन कर भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 2:49 AM

पटना शहर में एक ओर पटना पुलिस स्नैचरों को लगातार पकड़ कर मोबाइल फोन बरामद कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्नैचरों का एक नया गिरोह सक्रिय हो जा रहा है और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह शहर के प्राय: सभी थानों में सक्रिय हैं. बुद्धा कॉलोनी थाने के हरि टावर के फ्लैट नंबर 403 में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुमित किशोर से सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने उनके अपार्टमेंट के पास ही उनका मोबाइल फोन छीन लिया. अधिवक्ता मॉर्निंग वॉक करने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन कर भाग गये. अधिवक्ता ने इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है.

गांधी मैदान इलाके में छीन लिया मोबाइल फोन

बाइक सवार बदमाशों ने पाटलिपुत्र के जेडी मिश्रा पथ निवासी संतोष कुमार सिंह से एग्जीबिशन रोड नारायण प्लाजा के पास मोबाइल फोन झपटा मार कर छीन लिया और भाग गये. इस संबंध में संतोष कुमार सिंह ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

स्कूटी सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल फोन

नालंदा के कीर्तिपुर निवासी व रिलायंस डिजिटल कार्यालय से जुड़े चिंटू कुमार से सफेद स्कूटी सवार बदमाशों ने एग्जीबिशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. बताया जाता है कि वह एसपी वर्मा रोड स्थित अपने कार्यालय से एग्जीबिशन रोड पेट्रेाल पंप की ओर जाने के क्रम में यह घटना हुई. चिंटू कुमार ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

Also Read: बिहार में जानलेवा गर्मी: लू लगने से दरोगा व सिपाही समेत 35 की मौत, दो ट्रकों के चालक अपनी गाड़ियों में मिले मृत
कंकड़बाग में महिला से छीना मोबाइल फोन

पाटलिपुत्र थाने के महेश नगर की रहने वाली अन्नू कुमारी से बाइक सवार बदमाशों ने कंकड़बाग के दक्षिणी गोलंबर के पास मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. वह कुछ काम से कंकड़बाग गयी थीं और घर वापस आने के लिए टेंपो पर सवार हुईं. उनके हाथ में मोबाइल फोन था. इसी बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीनते हुए भाग गये. अन्नु कुमारी ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version