Viral Video: बिहार का एक वीडियो हाल में ही वायरल हुआ था जिसमें ट्रेन के अंदर बैठे यात्री से छिनतई की कोशिश में एक चोर पकड़ा गया था. ट्रेन की खिड़की के अंदर उसका हाथ पैसेंजर पकड़ लिये और उसे अगले स्टेशन तक ट्रेन की खिड़की में लटकाकर ही ले गये. चोर अपनी जान की भीख मांगता रहा और रो-रोकर कहता रहा कि उसका हाथ नहीं छोड़े क्योंकि वो मर जाएगा. मामला बेगूसराय का था जहां मोबाइल झपटना एक चोर को भारी पड़ गया था. अब ऐसा ही एक मामला भागलपुर में पाया गया है जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
भागलपुर के लैलख रेलवे स्टेशन पर एक चोर बुधवार को एक यात्री से मोबाइल छीनकर भागने लगा. ट्रेन के अंदर उसने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवक ने उसका पीछा किया, तो वह डाउन जमालपुर साहिबगंज पैंसेंजर ट्रेन पर चढ़ गया. लेकिन उसी समय पीड़ित युवक ने शोर मचाना शुरू किया. थोड़ी ही देर में ट्रेन के अंदर बैठे लोग सारा माजरा समझ गये और चोर को यात्रियों ने ही दबोच लिया. ट्रेन के अंदर यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाइ कर दी.
ट्रेन के अंदर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी और एक के बाद एक करके सभी ने अपने हाथ साफ कर लिये. वहीं बेगूसराय वाली घटना की फिर से पुनरावृति देखी गयी. ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने कथित चोर को ट्रेन के बाहर लटका दिया. ट्रेन खुल गयी और चोर बाहर ही लटकता रहा जबकि अंदर लोगों ने उसका हाथ पकड़ रखा था. इसका वीडियो भी कई लोगों ने कैद किया जो वायरल हो रहा है. चोर अपनी जान की भीख मांगता रहा और कई बार ऐसा भी हुआ जब वो गिरने के कगार पर दिखा. लेकिन लोगों ने उसके पैंट को पकड़कर उसे अंदर खींच लिया.
https://twitter.com/Ershaktilochan/status/1575371387531046912
Also Read: Bihar: JLNMCH भागलपुर के शौचालय में नशे की सुई ले रहे ड्रेसर की मौत, तीन दिन बाद निकली सड़ी हुई लाश
कथित चोर को लोगों ने चलती ट्रेन में जमकर पीटा. लोगों ने लात-घूसों से उसे लगातार पीटा और बेल्ट से भी मारा. लगातार हुई पिटाई से वो अधमरा हो चुका था. उसके आंख के पास व पूरे चेहरे से खून बहने लगे. बताया जा रहा है कि उसे लोगों ने कहलगांव में आरपीएफ के हवाले किया है हालाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इस घटना ने एक सवाल जरुर सामने ला दिया है कि भीड़ ने चलती ट्रेन में करीब घंटे भी युवक की पिटाई की लेकिन कहीं भी जवानों की उपस्थिति नहीं दिखी. वहीं यात्रियों का कहना है कि लैलख रेलवे स्टेशन पर छिनतई की घटना पहले भी हो चुकी है. आए दिन लोगों को शिकार बनाया जाता है.
( भागलपुर से निलेश प्रताप यादव)
Published By: Thakur Shaktilochan