11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चोरी करने में लगा था बच्चा, बंगाल निवासी सरगना बाहर कर रहा था इंतजार, दोनों धराए..

पटना में आरपीएफ की टीम ने प्लेटफाॅर्मों व ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक बच्चे को रंगे हाथों पकड़ा तो उसने अपने सरगना की भी पोल खोल दी . सरगना बाहर छिपा हुआ था और बच्चे के आने का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया तो बड़े राज बाहर आए.

Bihar Crime News: पटना में आरपीएफ की टीम ने प्लेटफाॅर्मों व ट्रेनों में मोबाइल व छोटे-मोटे सामानों की चोरी करने के रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमें एक नाबालिग व गिरोह के सरगना को आरपीएफ की टीम ने राजेंद्रनगर टर्मिनल पर पकड़ लिया. इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरोह नाबालिग बच्चों के माध्यम से स्टेशन के प्लेटफाॅर्मों व ट्रेनों में मोबाइल फोन व अन्य सामानों की चोरी कराता है.

बंगाल का रहने वाला सरगना

ये बच्चे चोरी करने के तुरंत बाद स्टेशन से बाहर निकल कर सरगना को मोबाइल फोन थमा देते हैं और फिर से अपने काम में लग जाते हैं. खास बात यह है कि पकड़ा गया सरगना आकाश कुमार महतो पश्चिम बंगाल के वर्धमान के जमुड़िया के भाट्टापाड़ा का रहने वाला है, जबकि नाबालिग झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है. इन दोनों को आरपीएफ की टीम ने जीआरपी के हवाले कर दिया है. इन लोगों के पास से पुलिस टीम ने दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

टीम को देख डर गया बच्चा और पकड़ा गया

आरपीएफ, राजेंद्रनगर के उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम को चेकिंग करते देख कर मोबाइल फोन चोरी करने वाला 10 वर्षीय बच्चा डर गया और भागने लगा. इस पर टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह आकाश के कहने पर लोगों के पॉकेट या पर्स से मोबाइल फोन की चोरी करता है. साथ ही उसने बताया कि आकाश स्टेशन के बाहर इंजन के पास छिपा हुआ है.

Also Read: बिहार: रोहतास में सोन नदी का पानी बढ़ने से दो ट्रक डूबे, बालू उठाने की होड़ में लगे 26 ट्रक नदी में फंसे
बुर्का पहनकर करता था चोरी…

रेल पुलिस इन दिनों चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को ऑपरेशन क्लीन की टीम ने राजेंद्र नगर रेल पीपी, रेल थाना गया, रेल थाना बक्सर और रेल थाना सोननगर में छापेमारी कर नौ चोरों को गिरफ्तार किया है. टीम ने जब गया स्टेशन पर छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिये. पीछा करने पर तीनों भागने लगे. टीम ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

ब्लेड और कैंची लेकर बुर्का पहनकर ट्रेन पर सवार होते थे

गिरफ्तार तीनों आरोपितों में गया का 30 वर्षीय राजेश पासवान, 19 वर्षीय सूरज कुमार और 33 वर्षीय रंजीत कुमार शामिल हैं. राजेश पांच बार, सूरज एक बार और रंजीत कुमार दो बार जेल जा चुका है. तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे सब बुर्का पहनकर ट्रेन पर सवार होते हैं और मौका देखते ही चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं भागने के दौरान कई बार आरोपित ट्रेन से छलांग भी लगा चुके हैं. तलाशी में आरोपितों के पास से तीन मोबाइल, दो ब्लेड और एक कैंची बरामद हुई है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें