Bihar Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में आये तूफान ‘मोचा’ के प्रभाव से बिहार के उत्तर- पूर्वी क्षेत्र में थंडर स्टोर्म (आंधी-पानी) की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. यह गतिविधियां तीन दिनों के लिए संभावित हैं. हालांकि, आइएमडी ने इसको लेकर किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. दरअसल, मोचा की सक्रियता बिहार से काफी दूर है ऐसे में इसका कोई खास प्रभाव राज्य में नहीं है.
आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में इस मोचा तूफान का किसी तरह का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं हुआ है. हालांकि, इसकी वजह से बिहार खासकर उत्तरी बिहार में उत्तर- पूर्वी हवा की सतह पर गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
वहीं अगर बात करें दक्षिणी बिहार की तो यहां अगले कुछ दिनों में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं. दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान नालंदा में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिहार के 14 जिलों में अधिकम तापमान 40 से 40.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बिहार के अभी किसी भी जिले में अभी हीव वेव की स्थिति नहीं है.
Also Read: अमृत भारत योजना : गया और औरंगाबाद जिले के दो रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगी सुविधाएं
पटना का अधिकतम तापमान रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा है. भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मई को पटना के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होगी और यह 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आयेगी और यह 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद 16 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.