Patna municipal election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से बकायदा चिट्ठी भी जारी कर दी गई है. आयोग ने इसके लिए 18 दिसंबर 2022 और 28 दिसंबर की तारीखों का चुनाव किया. आयोग ने ये भी घोषित कर दिया कि इसका रिजल्ट 30 दिसंबर तक आ जाएगा.
चुनाव परिणाम के बाद लगभग हर बार प्रत्याशी EVM को लेकर सवाल उठाते हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत चुनाव के पहले मॉकपोल कराया जाएगा.
नगर निकाय के चुनाव को लेकर मॉकपोल में उम्मीदवार के सामने एक इवीएम में न्यूनतम 100 वोट डाले जायेंगे. हर उम्मीदवार के लिए न्यूनतम पांच-पांच वोट डाले जायेंगे. यदि उम्मीदवार कम रहे, तो न्यूनतम कुल 100 के हिसाब से उतने उम्मीदवारों के अनुपात में वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत में होनेवाले चुनाव को लेकर शुक्रवार से 13 दिसंबर तक मॉकपोल होना है.
जानकारों के अनुसार जिन जगहों पर वज्रगृह बनाये गये हैं, वहां इवीएम की जांच के लिए मॉकपोल होगा. इस दौरान किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी दिखने पर उसे दुरुस्त किया जायेगा. उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि के सामने मॉकपोल होने से किसी तरह का भ्रम नहीं रहेगा. दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव के लिए मॉकपोल बाद में होगा.