पूर्णिया में मॉडल फूडपार्क बनकर तैयार, अगले माह हो सकता है उद्घाटन
जानकार बताते हैं कि यह फूडपार्क शायद बिहार का अपने तरीके का यह इकलौता फूडपार्क है जहां लोगों को एक ही जगह खाने-पीने की सारी सुविधा मिलेगी. साथ ही इस फूडपार्क के माध्यम से वैसे दुकानदारों को स्थायी जगह मिल जायेगी जो कल तक फुटपाथ पर इधर-इधर अपनी दुकान सजाते फिरते थे.
पूर्णिया. नगर निगम की ओर से शहर के बीचों बीच राजेंद्र बाल उद्यान के समीप बन रहे मॉडल फूडपार्क का काम अंतिम चरण में है. गले माह इसके उद्घाटन की संभावना है. जानकार बताते हैं कि यह फूडपार्क शायद बिहार का अपने तरीके का यह इकलौता फूडपार्क है जहां लोगों को एक ही जगह खाने-पीने की सारी सुविधा मिलेगी. साथ ही इस फूडपार्क के माध्यम से वैसे दुकानदारों को स्थायी जगह मिल जायेगी जो कल तक फुटपाथ पर इधर-इधर अपनी दुकान सजाते फिरते थे. विभागीय अधिकारी के मुताबिक, इस फूड पार्क में खाने पीने से लेकर विभिन्न तरह के फलों से दुकानें सजी रहेगी.
फूड पार्क में लोगों के खाने के लिए खूबसूरत स्टैंड
फूड पार्क में लोगों के खाने के लिए खूबसूरत स्टैंड भी बनाया गया है. इसके बाद इस पार्क में दो गेट है. जहां लोग आराम से फुडपार्क में इंट्री कर सकते हैं. फुडपार्क में विभिन्न कलरों की लाइटें लगायी गयी है जो शाम ढलते ही देखते ही बनती है. यहां खाने व खरीदारी करने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गयी है. नगर निगम ने यहां एक साथ कई तरह की व्यवस्था की है. फूडपार्क से थोड़ी ही दूरी पर दक्षिण दिशा में ग्रीन पार्क भी है. शाम के समय लोग पार्क में वॉकिंग के साथ-साथ फूडपार्क में चाय नाश्ता आराम से कर सकते हैं. निगम की माने तो लोग एक साथ ग्रीन पार्क और फूडपार्क का आनंद उठा सकते हैं.
फुटपाथी दुकानदारों में खुशी
फुटपाथ दुकानदारों के लिए बन रहे फूड पार्क बनने से फुटपाथ दुकानदारों में खुशी की लहर है. दुकानदारों की माने तो उनकी वर्षों की तपस्या अब खत्म होने वाली है. दुकानदारों ने बताया कि शहर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या अन्य कोई भी वीआइपी आने के बाद अब उनलोगों को सड़क किनारे से अपनी अपनी दुकान हटाने या बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कोई डर नहीं रहेगा.
स्थानीय लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
फूडपार्क में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. हालांकि नगर निगम प्रशासन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि फुटपाथ दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से फूड पार्क में जगह दी जाएगी या जिस फुटपाथ दुकानदारों के पास आइकार्ड है, उन्हें दिया जायेगा. इन दुकानदारों को किस प्रक्रिया के तहत फूडपार्क में जगह दी जायेगी. यह एक सप्ताह में निगम की ओर से जानकारी दी जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद ने कहा कि शहर के बीचों बीच बन रहे फूडपार्क में स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जाएगी. अभी फाइनल होने में करीब दस दिन ओर समय लगेगा. फूडपार्क बनने के बाद एक नीति के तहत फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जायेगी. फूडपार्क बनने के बाद लोग अपने परिवार के साथ यहां आनंद उठा सकते हैं.