मुजफ्फरपुर में इन दो जगहों पर बनाए जाएंगे आधुनिक ऑटो स्टैंड, महज इतने दिनों यहां से खुलने लगेगी गाड़ियां
जीरोमाइल व अहियापुर के क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग की वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने का भी निर्णय भी लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसकी बंदोबस्ती भविष्य में करायी जायेगी.
मुजफ्फरपुर: शहर सहित आस-पास के इलाकों को जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. शहर से बाहर जीरोमाइल व अहियापुर में ऑटो स्टैंड बनाने के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ऑटो के लिए दायरा बनाने की भी योजना तैयार की जा रही है, ताकि सड़कों पर ऑटो का दबाव कम हो सके.
एसडीओ पूर्वी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
इसको लेकर एसडीओ पूर्वी ने डीएसपी टाउन और कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के साथ ऑटो संघ के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक की. इसके पूर्व उन्होंने सभी प्वॉइंट का निरीक्षण किया, जहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
पथ निर्माण विभाग की जमीन पर बनाये जाएंगे ऑटो स्टैंड
जीरोमाइल व अहियापुर के क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग की वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने का भी निर्णय भी लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसकी बंदोबस्ती भविष्य में करायी जायेगी.
इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सड़कों पर ऑटो के भारी दबाव को कम करने के लिए गांव से चले ऑटो को गांव तक सीमित रखने और शहरों के ऑटो को शहरों तक सीमित रखने का प्रयास किया जायेगा.