20 करोड़ की लागत से बनेगा छपरा में अत्याधुनिक बस स्टैंड, लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने छपरा में नया अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने का फैसला किया है. जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

By Prashant Tiwari | January 1, 2025 5:46 PM
an image

Chhapra: नया साल अपने साथ छपरा के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने जिले में नया अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने का फैसला किया है. जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस आधुनिक बस स्टैंड में रात्रि में विश्राम करने के लिए रेस्ट रूम भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही पीने के पानी और शौचालय का भी उत्तम व्यवस्था रहेगी. यही नहीं बाइक, ऑटो, टैक्सी कार से जो लोग बस स्टैंड पहुंचेंगे उनकी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा, जहां वह अपनी गाड़ियों की पार्किंग कर सकेंगे. 

शहर वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति

शहर में बनने वाले नए बस स्टैंड का निर्माण छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में किया जाएगा.जहां से बस, बिंद टोलिया के रास्ते फोर लाइन तक आसानी से जाएगी. वहीं फोर लाइन के माध्यम से बस अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से आवागमन कर सकती है. यहां पर बस स्टैंड के निर्माण होने से छपरा शहर में बड़ी वाहनों का आवागमन नहीं होगा, जिससे जाम जैसे समस्या से लोगों को निजात मिलेगा.

Ai फोटो

शहर में ही कराई जा रही थी बसों की पार्किंग

इस संबंध में डीडीसी यतेंद्र पाल ने बताया कि छपरा में बस स्टैंड नहीं रहने की वजह से शहर में ही बसों को पार्किंग कराया जा रहा था, जिसकी वजह से शहर से ही आवागमन बड़े वाहनों का रहता था. इसी वजह से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड निर्माण को लेकर मांग किया गया था, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बस स्टैंड में होगी विश्राम करने की सुविधा

इस वक्त यात्री बस स्टैंड में विश्राम करने के लिए व्यवस्था नहीं है. इस वजह से यात्री इधर-उधर भटकते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए विश्राम भवन का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नया बस स्टैंड बड़े शहरों की तरह सभी व्यवस्था से लैस रहेगा.

इसे भी पढ़ें: जून में बिहार को मिलेगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नीतीश सरकार ने तेजी से काम पूरा करने का दिया निर्देश  

Exit mobile version