जून के अंत तक होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार? JDU से दो और Bihar BJP से एक नेता को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
modi cabinet expansion latest news : राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. पिछ्ले दस दिनों में करीब पीएम मोदी और जेपी नड्डा के बीच करीब चार राउंड की बातचीत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते मोदी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. वहीं जेडीयू के भागीदारी पर भी लगभग बात बन गई है. माना जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड मोदी कैबिनेट में अब शामिल हो जाएगी.
राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. पिछ्ले दस दिनों में करीब पीएम मोदी और जेपी नड्डा के बीच करीब चार राउंड की बातचीत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते मोदी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. वहीं जेडीयू के भागीदारी पर भी लगभग बात बन गई है. माना जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड मोदी कैबिनेट में अब शामिल हो जाएगी.
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो जनता दल यूनाइटेड (Jdu) के दो नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इन दोनों नेताओं के नाम को लेकर चर्चा भी शुरु हो गई है. मंत्रियों के नाम पर अंतिम फैसला जेडीयू आलाकमान द्वारा लिया जाएगा, जिसके बाद नाम को बीजेपी हाईकमान के पास भेज दिया जाएगा.
बिहार से तीन मंत्री बनाए जाने की चर्चा
बताया जा रहा है कि बिहार से कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को शामिल किये जाने की तैयारी है. इनमें है दो मंत्री जेडीयू और एक बीजेपी कोटे से है. बीजेपी कोटे से पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का नाम रेस में सबसे आगे है. मोदी कैबिनेट में बिहार से 5 मंत्री वर्तमान में हैं.
लोजपा के शामिल होने पर संशय
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के मोदी कैबिनेट विस्तार में शामिल होने पर अभी संशय जारी है. हाल ही में लोजपा में बड़ी टूट हुई है, जिसके बाद पशुपति पारस संसदीय दल के नए नेता बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि अगर लोजपा कैबिनेट में शामिल होती है तो, पशुपति पारस मंत्री बनाए जा सकते हैं.
चुनावी राज्यों को तरजीह
रिपोर्ट के अनुसार मोदी कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों को ज्यादा तरजीह दी जा सकती है. दरअसल, अगले साल यूपी, पंजाब सहित पांच राज्यों में चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि इन राज्यों से अधिक मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से भी बीजेपी के भीतर टूट को रोकने के लिए कुछ लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra