Bihar: मोदी सरकार ने दी बिहार को 3900 करोड़ के फोरलेन हाइवे की सौगात, पटना से दिल्ली जाना होगा आसान 

Bihar: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना-आरा-सासाराम सड़क राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना है.

By Prashant Tiwari | December 5, 2024 4:44 PM

Bihar: केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली में बुधवार को हुई आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की बैठक में राजधानी पटना से आरा और सासाराम तक फोरलेन हाईवे को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही  इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड में निर्माण हेतु परियोजना मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) की भी सहमति मिल गई है. इस परियोजना को केंद्र सरकार की मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. वहां, से सहमती मिलते ही इस हाईवे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू हो जाएगा. 

3900 करोड़ से होगा फोरलेन हाईवे का निर्माण

बता दें कि इस हाइवे का निर्माण बिहार सरकार के अनुरोध पर ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस सड़क के लिए 3900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस परियोजना का टेंडर पिछले दिनों ही जारी हुआ था, लेकिन डीईए से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसका टेंडर रिसीव (फाइनल) नहीं हो पा रहा था. बुधवार को डीईए की मंजूरी मिलते ही अब इस सड़क का टेंडर इसी वित्तीय वर्ष में फाइनल हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मार्च तक हाईवे का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. 

पटना से दिल्ली जाना होगा आसान 

राजधानी पटना से आरा, सासाराम तक फोरलेन बनने के बाद बिहार से उत्तर प्रदेश (यूपी) और दिल्ली तक की राह आसान हो जाएगी. यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल होगा. इसका मतलब यह हुआ कि इस पर गाड़ियां अधिकतम 100 की स्पीड से चल सकेंगे. इस सड़क पर चढ़ने-उतरने की सुविधा कई जगहों से रहेगी. स्वर्णिम चतुर्भुज को पटना से जोड़ने के लिए आरा शहर के लिए प्रस्तावित रिंग रोड के एक भाग का भी निर्माण होगा. इस परियोजना के तहत सोन नदी पर बिंदौल-कोशीहान के बीच एक पुल भी बनाया जाएगा. यह पुल कोईलवर के मौजूदा सेतु के लगभग 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में होगा.

ढाई साल के भीतर हो जाएगा बनकर तैयार  

एजेंसी को कार्य आवंटन होने पर ढाई साल के भीतर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा और 15 सालों तक उसकी देखरेख भी की जाएगी. इस परियोजना को दो पैकेज में बांटा गया है. पहले पैकेज में पटना से आरा तक 46 किलोमीटर, जबकि दूसरे में आरा से सासाराम तक 74 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी. 

पटना से दिल्ली जाना होगा आसान

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना-आरा-सासाराम सड़क राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना है. जीटी रोड से इसकी कनेक्टिविटी होने के चलते पटना से बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से यूपी और दिल्ली का सफर भी आसानी से हो सकेगा. 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की राह चले लालू के लाल, बोले- सत्ता में आए तो लोगों को ये चीजें देंगे मुफ्त

Next Article

Exit mobile version