बिहार के इन दो जगहों को वर्ल्ड क्लास का बनाएगी सरकार, पर्यटन मंत्रालय ने जारी किया पैसा

Bihar: राज्य के पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार के दो पर्यटन स्थलों का विकास वैश्विक स्तर पर किया जाएगा.

By Prashant Tiwari | November 28, 2024 8:59 PM

बिहार के दो पर्यटन स्थलों का विकास वैश्विक स्तर पर किया जाएगा. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 2024-25 के लिए बिहार को विशेष सहायता के अंतर्गत दो पर्यटन केंद्रों के वैश्विक स्तर पर विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है. बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष योजना के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है. 

इन दो जगहों का होगा वैश्विक स्तर पर विकास 

उन्होंने बताया कि इसके तहत सहरसा के मत्स्यगंधा झील का 97.61 करोड़ रुपये से वैश्विक स्तर पर विकास होगा. वहीं, रोहतास-कैमूर की सीमा पर स्थित करमचट डैम को 49.51 करोड़ रुपये की राशि से इको एवं एडवेंचर टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा. 

बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार कर रहे सतत प्रयास: मंत्री  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार भी विशेष सहायता देने का कार्य कर रही है. इसके लिए हम केंद्र सरकार को विशेष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद देते हैं. 

इसे भी पढ़ें: RJD के बागियों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के तेजस्वी, बोले- हम तय करेंगे कहां बैठेंगे विधायक

Next Article

Exit mobile version