Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में पुलिस हेडक्वार्टर में हुए ब्लास्ट मामले का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के सहयोगी गैंगस्टर करण मान को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान उसे जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के अरुणमाबांक से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पंजाब के अमृतसर जिला के रहने वाले करण मान और अर्जुन मान गरही थाना क्षेत्र में कहीं छुपे हुए हैं. यह दोनों कनाडा निवासी गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के संपर्क में थे. सूचना के बाद जमुई एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया.
डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने अरुणमाबांक पंचायत के दरिमा में छापेमारी की. जब छापेमारी टीम दरिमा पहुंची तब एक व्यक्ति संदेहास्पद परिस्थिति में वहां से भागने का प्रयास कर रहा था. छापेमारी पार्टी को शक हुआ और उस व्यक्ति से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम करण मान बताया. पूछताछ के दौरान करण ने पुलिस को बताया कि अमृतसर में उसके विरुद्ध बहुत सारे मामले दर्ज होने के कारण वह पंजाब से भागकर छिपने के लिए इस क्षेत्र में आया था. उसने यह भी कबूल किया कि वह लखबीर सिंह उर्फ लांडा गिरोह के संपर्क में है तथा आर्म्स डीलिंग, हेरोइन तस्करी एवं स्मगलिंग की वारदात को भी अंजाम दे रहा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चलें कि गैमग्स्टर लांडा मोहाली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है तथा कनाडा से अपने गैंग का संचालन करता है.
लखबीर सिंह लांडा गिरोह का मुख्य पेशा हत्या करना, हत्या का प्रयास, हेरोइन की तस्करी, हथियार की डीलिंग तथा मशहूर लोग जैसे नेता, फिल्म अभिनेता, बिजनेसमैन आदि से फिरौती वसूल करना शामिल है. गिरफ्तार करन मान बीते 3 दिनों से खैरा थाना क्षेत्र में छुपा हुआ था. हालांकि इस दौरान पुलिस को भी सूचना थी कि उसका एक अन्य साथी अर्जुन मान भी खैरा थाना इलाके में है, पर उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका. वहीं पुलिस ने उक्त व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है जिसके घर में करण मान छूप कर रह रहा था. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, जमुई सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सशस्त्र सीमा बल व तकनीकी सेल के पदाधिकारी शामिल थे.
रिपोर्ट: गुलशन कश्यप