12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के तर्ज पर बिहार में खुलेंगे मुहल्ला क्लिनिक, पीपीपी मोड पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

निगम की सशक्त स्थायी समिति की 48वीं साधारण बैठक 10 फरवरी को होगी. बैठक में दिल्ली में बने मुहल्ला क्लिनिक की तरह निगम क्षेत्र में भी इसे खोलने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव लाया गया है.

पटना. निगम की सशक्त स्थायी समिति की 48वीं साधारण बैठक 10 फरवरी को होगी. बैठक में दिल्ली में बने मुहल्ला क्लिनिक की तरह निगम क्षेत्र में भी इसे खोलने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव लाया गया है.

जानकारों के अनुसार दिल्ली की तर्ज पर मॉडल के रूप में प्राइमरी हेल्थ सेंटर की तरह मुहल्ला क्लिनिक शुरू करने की तैयारी है. इसमें लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं व दवाइयां मिलेगी. इससे सरकारी अस्पतालों में छोटी समस्याओं के लिए लोगों की भीड़ कम होगी.

मुहल्ला क्लिनिक में बड़े भवन की जरूरत नहीं होती है. नये सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पीपीपी मोड पर बनाने पर भी निर्णय लिया जायेगा. साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के बजट एस्टीमेट,मोहल्ला क्लिनिक खोलने सहित आठ एजेंडे पर चर्चा होगी.

मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक होगी. इसमें मौर्या लोक में हुडको कार्यालय के ऊपर निगम के विभिन्न बैठकों के लिए फैब्रिकेटेड हॉल निर्माण, निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति, राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद द्वारा स्वीकृत पीपीपी मोड पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर निर्णय लिया जाना है.

निगम की दो करोड़ की योजनाओं को नगर विकास व आवास विभाग में भेजे जाने पर भी समीक्षा होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें