बक्सर में कल से शुरू होगा नौ दिवसीय सिय-पिय मिलन महोत्सव, कार्यक्रम में शामिल होंगे मोहन भागवत
Bihar News: बक्सर में विश्वप्रसिद्ध नौ दिवसीय कार्यक्रम सिय पिय मिलन महोत्सव का आयोजन 21 नवंबर से धूमधाम से शुरू होगा. इस महोत्सव में मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
बिहार के बक्सर जिले के नया बाजार स्थित श्रीसीता राम विवाह आश्रम पर विश्वप्रसिद्ध नौ दिवसीय कार्यक्रम सिय पिय मिलन महोत्सव का आयोजन 21 नवंबर से धूमधाम से शुरू होगा. कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. 26 नवंबर को सिय-पिय मिलन महोत्सव में आरएसएस संघसरचालक मोहन भागवत शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर आश्रम के दक्षिण स्थित खाली जगह पर विशाल मंच व टेंट का निर्माण कराया गया है. जिसको अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हुए है. सिय पिय मिलन महोत्सव में दूर दराज से आश्रम की स्वेच्छा से सेवाभाव से सेवा करने वाले सेवादार पहुंचने लगे है. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
सिय पिय मिलन महोत्सव में मोहन भागवत भी होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार, हर वर्ष इस अदभूत व अपने आप में पूरी दुनिया में इकलौता कार्यक्रम की साक्षी बनने के लिए साधु संतों के साथ ही अन्य देशों से श्रद्धालु पहुंचते है. इसकी जानकारी देते हुए श्रीसीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम का साक्षी बनाने के लिए हर साल विदेशों तक के श्रद्धालु पहुंचते है. विशेष तौर पर पुष्पवाटिका प्रसंग को कोई भी श्रद्धालु देखने से नहीं चुकता है. वहीं, श्रीसीताराम विवाह आश्रम पर 53वां परिनर्वाण कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए आरएसएस संघसरचालक मोहन भागवत नया बाजार स्थित कार्यक्रम में पधारेंगे. वहीं 26 नवंबर को ही देश के विभिन्न आश्रमों से संत व महात्मा भी पहुंचेंगे.
सुबह से देर रात तक बहेगा भक्ति का बयार
नया बाजार 21 नवंबर से धार्मिक नगरी के रूप में तब्दील हो जाएगा. जहां से 24 घंटे भक्ति की बयार बहेगी. मंत्रों के उच्चारण से गुंजायमान हो जाएगा. चौबीस घंटे नौ दिनों तक मध्य प्रदेश दमोह से आई श्रीहरिनाम संकीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे हरीसंकीर्तन का आयोजन, आश्रम के परिकरों द्वारा श्रीराम चरितमानस का सामुहिक नवाह परायण पाठ प्रतिदिन 6 बजे से 9 बजे सुबह तक, वृंदावन के श्रीकुंज बिहारी शर्मा के रामलीला एवं कृष्णलीला का आयोजन, विश्वनाथ शुक्ल श्रृंगारी द्वारा मिथिला पदगायन दोपहर 3 से 6 बजे तक. वहीं प्रख्यात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा.