15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mokama By Election: केवल चार पंचायतों में ही बढ़त ले सकी भाजपा, शेष प्रत्याशी चार फीसदी वोट में सिमटे

मोकामा में भाजपा प्रत्याशी ने टाल क्षेत्र में अनंत समर्थकों को कड़ी टक्कर दी है. मोकामा प्रखंड की 15 पंचायतों में सिर्फ 4 पंचायत में ही भाजपा बढ़त बनाने में सफल रही है. तभी सोनम देवी को 63003 वोट मिल पाये हैं और जीतने वाले नीलम देवी को 79744 वोट.

पटना. मोकामा में भाजपा प्रत्याशी ने टाल क्षेत्र में अनंत समर्थकों को कड़ी टक्कर दी है. मोकामा प्रखंड की 15 पंचायतों में सिर्फ 4 पंचायत में ही भाजपा बढ़त बनाने में सफल रही है. तभी सोनम देवी को 63003 वोट मिल पाये हैं और जीतने वाले नीलम देवी को 79744 वोट. वोट की गुणा-गणित पर आकलन करने वाले बताते हैं कि मोकामा के नौरंगा में भाजपा को 1844 और राजद को 1291 वोट मिले.

इन पंचायतों में भाजपा को मिली बढ़त

मालपुर में राजद 2015 और भाजपा 1729, डुमरा में राजद 1827 और भाजपा 1898, कसहा में राजद 669 और भाजपा 501, मरांची उत्तरी में राजद को 1814 और भाजपा को 1170, मरांची दक्षिण में राजद को 2147 और भाजपा को 2228, हथिदह में राजद 2289 और भाजपा 1569, दरियापुर में राजद को 2148 और भाजपा को 1156, औंटा में राजद 2547 व भाजपा 1466, शिवनार में राजद 2345 और भाजपा 1873, बरहपुर में राजद 2205 व भाजपा 2096 वोट मिले.

अन्य चार प्रत्याशी साढ़े चार फीसदी वोट में सिमटे

मोकामा में महागठबंधन और भाजपा के बीच सीधी टक्कर में बाकी चार प्रत्याशियों की न केवल जमानत जब्त हो गयी, बल्कि 4.34 फीसदी वोट में ही वे सिमट गये. राजद की नीलम देवी को 53.44 फीसदी वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी ने 42.22 फीसदी वोट हासिल किया. बाकी किसी प्रत्याशी को दो फीसदी भी वोट नही मिल पाये. मालूम हो कि मोकामा में लोजपा के दोनो धड़ों ने भी जोर लगाया था.

मोकामा में फिलहाल तीसरे धड़े के लिए कोई जगह नहीं

चिराग पासवान तो बाजाप्ता चुनाव प्रचार के लिए भी गये थे. महागठबंधन की ओर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी प्रचार किया था. यहां टक्कर आमने-सामने की रही और वोटोंकी गोलबंदी दो ही दलों के पक्ष में हुई. परिणाम ने यह भी संदेश दिया है कि मोकामा में फिलहाल तीसरे धड़े के लिए कोई जगह नहीं है. यहां उपेंद्र सहनी को 1.15 फीसदी वोट मिले. 1.66 फीसदी वोटरों ने सभी प्रत्याशियों को नकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें