बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 2,355.96 करोड़ रुपये लागत की कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

By Anand Shekhar | September 23, 2023 9:00 PM
an image

बिहार की राजधानी पटना के साथ ही दरभंगा, आरा, मधेपुरा और समस्तीपुर शहर में करीब 1986. 39 करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज (गंदे पानी की निकासी के लिए नाला) का निर्माण होगा. इसके अलावा 36 जिलों के 38 शहरी निकायों में 226.72 करोड़ की लागत से 136 विद्युत एवं पारंपरिक शवदाह गृह/मोक्षधाम का निर्माण और 142.85 करोड़ की लागत से पटना के दानापुर और दरभंगा शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था होगी. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 2,355.96 करोड़ रुपये लागत की कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया.

पटना की 11 योजनाओं पर खर्च होंगे 1542.80 करोड़

मुख्यमंत्री ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज से जुड़ी जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें सर्वाधिक 11 योजनाएं पटना शहर की हैं, जिन पर 1542.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 325 करोड़ की लागत से पटना शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में 22 ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन, 259 करोड़ की लागत से सैदपुर नाला का जीर्णोद्धार एवं अन्य राशि से पटना एवं आस-पास के शहरों जैसे दानापुर, फुलवारी, खगौल आदि में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने संबंधित योजना है. वहीं दरभंगा की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना पर 245 करोड़, आरा में 78 करोड़, मधेपुरा में 72 करोड़ और समस्तीपुर में 48 करोड़ खर्च किये जायेंगे.

बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास 7

इन 38 निकायों में शवदाह गृह सह मोक्षधाम का होगा निर्माण

सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, मनिहारी, बांका, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, दरभंगा, भभुआ, अरवल, रिविलगंज, जहानाबाद, कटिहार, सासाराम, सहरसा, सीवान, शेखपुरा, बक्सर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, बीहट, बिहारशरीफ, भागलपुर, मोतिहारी, सुल्तानगंज, गोपालगंज, गया, मुंगेर, शिवहर, आरा, औरंगाबाद, बेतिया, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, नवादा. इन शहरों में न्यूनतम एक से अधिकतम चार तक विद्युत एवं पारंपरिक शवदाह गृह बनाये जायेंगे.

बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास 8

मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास भी किया. शिलान्यास करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाला का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. 5.61 किलोमीटर लंबाई वाले सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार कार्य के लिये 259.81 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इस नाले के दोनों तरफ दो-दो लेन की सड़कें होगी. इन दो लेन के सड़कों के संपर्क हेतु पुलिया की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के पूर्ण होने से अटल पथ तथा जेपी गंगा पथ तक आवागमन की बेहतर सुविधा आम नागरिकों को उपलब्ध हो सकेगी. नाले की सुचारू रूप से सफाई हेतु मशीन की व्यवस्था की गयी है जो आसानी से नाले में उतर सके. इस दौरान पटना की मेयर सीता साहू भी मौजूद रहीं.

बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास 9
Also Read: पटना के सैदपुर नाले पर पहाड़ी तक बनेगी सड़क, सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

ये रहे मौजूद

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, सीनियर एसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, बुडको के एमडी धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मधेपुरा, भोजपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं महापौर जुड़े रहे.

बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास 10
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने किया सचिवालय का औचक निरीक्षण, गायब मिले मंत्री और अधिकारी की लगाई क्लास
बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास 11

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रकवि स्व रामधारी सिंह ”दिनकर” की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रकवि स्व रामधारी सिंह ”दिनकर” की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इस राजकीय समारोह का आयोजन दिनकर चौक पर किया गया था. इस अवसर पर राष्ट्रकवि स्व रामधारी सिंह दिनकर के पौत्र एवं पौत्र वधू सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रकवि स्व रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया.

बिहार के 38 शहरों में मोक्षधाम का होगा निर्माण, सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का किया शिलान्यास 12
Exit mobile version