Moles On Body Meaning: समुद्र शास्त्र के अनुसार,व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व है.इससे व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.क्योंकि शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिलों का मतलब भी अलग-अलग होता है. कुछ तिल शुभ होते हैं,तो कुछ अशुभ.छोटा तिल का कम प्रभाव पड़ता है जबकि बड़े तिल का ज्यादा प्रभाव पड़ता है.ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के शरीर पर अगर 12 से ज्यादा तिल है तो वो अच्छा नहीं है. लेकिन जिनके शरीर में 12 से कम तिल हैं वो शुभ फलदायक है. तो चलिए आज जानते हैं शरीर पर स्थित तिलों के बारे में….
तिल विभिन्न आकार और रूप-रंग के होते हैं. अगर किसी के दायें गाल पर तिल हो,तो ऐसा व्यक्ति तर्कवादी होता है और इसके साथ ही धन कमाने में अग्रणी होता है.
माथे के बीच में तिल का मतलब होता वह व्यक्ति शांत, बुद्धिमान, मेहनती और दिल का साफ होता है. जबकि जिनके सिर में दाहिनी तरफ तिल है वह व्यक्ति धनवान होता है.
जिस किसी भी व्यक्ति के भौंह के बीच में तिल होता है वह व्यक्ति एक अच्छा लीडर बनता है.उसके जीवन में आर्थिक संपन्नता हमेशा बनी रहती है और भौंह पर दाहिनी ओर तिल है तो व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्त होती हैं.जबकि भौंह के बायीं तरफ तिल होना अच्छा नहीं माना जाता.
यदि किसी व्यक्ति के नाक की दाहिनी तरफ तिल है तो वह व्यक्ति कम मेहनत के बल पर ही अधिक धनवान बन जाता है
किसी व्यक्ति के अगर कान पर तिल है तो वह व्यक्ति जीवन भौतिक सुखों से भरा रहता है. वहीं कान के ठीक ऊपर तिल है तो वह व्यक्ति बुद्धिमान होता है.
यदि किसी व्यक्ति की गर्दन पर ठीक सामने तिल है तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली.इसके साथ ही वह व्यक्ति कला से निपुण है.
यदि किसी की पीठ पर रीढ़ की हड्डी के आसपास तिल हो तो वह व्यक्ति सक्सेस और फेम पाता है. वहीं किसी व्यक्ति के कंधों के ऊपर तिल है, तो इसका मतलब वह व्यक्ति साहस के साथ चुनौतियों का सामना भी करता है.