भागलपुर में नाबालिग से यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई अपनी व्यथा

इशाकचक पुलिस (Ishaqchak Police Bhagalpur ) ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शनिवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2022 12:29 PM

भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने 12 साल में उसके साथ दुष्कर्म होने और 13 साल की उम्र में नानी-नानी ने दुष्कर्मी के साथ ही शादी करा दी. दो सालों तक अपने घर में रख कर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए बालिका शुक्रवार देर शाम अपने सीआरपीएफ जवान पिता के साथ इशाकचक थाना पहुंची और पुलिस को अपनी पूरी व्यथा सुनाई.

आवेदन मिलते ही अरोपी को पुलिस ने पकड़ा

मामले में पीड़िता ने आरोपित लोदीपुर के जिच्छो के रहने वाले रघुवंश यादव के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन के आधार पर इशाकचक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शनिवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इशाकचक बी टोला की रहने वाली एक बालिका शुक्रवार देर शाम अपने पिता के साथ थाना पहुंची थी. जहां उसने आरोप लगाया कि लोदीपुर जिच्छो का रहने वाला रघुवंश यादव ने उसके साथ वर्ष 2019 में जब वह 12 साल की थी तो घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

आरोपी ने लाखों रुपये की वसूली भी की

पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायत उसने अपने नाना-नानी से की थी. इसके बाद नाना-नानी ने दुष्कर्मी रघुवंश यादव के साथ ही उसकी 2020 में उसकी शादी करा दी थी. शादी के बाद उसकी पढ़ाई भी छूट गयी. शादी के बाद रघुवंश यादव उसे कभी इशाकचक ए टोला स्थित घर में तो कभी लोदीपुर जिच्छो स्थित घर में रख कर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. इस दौरान रघुवंश यादव ने उसके नाना-नानी से लाखों रुपये भी ऐठ लिये. उसके बाद उसके नाना-नानी दोनों की मृत्यु हो गयी थी.

वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई सूचना

पीड़िता के मुताबिक आरोपी रघुवंश यादव ने उसके भाई के लैपटॉप सहित कई सामान अपने पास रख लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर तुरंत इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी है. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित रघुवंश यादव को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version