Bihar crime: दिवाली के इस पावन मौके पर बिहार के गया से एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है. दरअसल, बाजार में खरीदारी करने आयी एक महिला के साथ चार बदमाशों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना का मुख्य आरोपी महिला का परिचित बताया जा रहा है. घटना चंदौती-बुनियादगंज बॉर्डर क्षेत्र की है. इस वजह से कांड सामने आने के बाद भी दो थाने की पुलिस आपस में काफी देर तक उलझी रही. हालांकि बाद में पीड़िता को महिला थाने में भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक दीवाली और छठ महापर्व को लेकर महिला अपने ससुराल पंचानपुर ओपी के एक गांव से खरीदारी करने के लिए गया शहर आयी हुयी थी. इसी दौरान महिला का एक परिचित उसे अपनी बाइक पर बैठकर घर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद आरोपी महिला को चंदौती बुनियादगंज सीमा क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर ले गया. जहां मौके पर उसके कुछ दोस्त पहले से मौजूद थे. इसके बाद चारों ने मिलकर बारी-बारी से महिला के साथ कुकर्म किया. घटना के बाद महिला को छोड़कर सभी आरोपी भाग गये. होश आने के बाद महिला किसी तरह से थाने पहुंची.
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह से पास के थाने तक पहुंची. लेकिन चंदौती बुनियादगंज सीमा पर हुई इस घटना के चलते पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही. हालंकि बाद में पीड़िता को पुलिस ने महिला थाने भेज दिया. घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी सोमवार को महिला की शिकायत नहीं दर्ज की जा सकी थी. घटना के बारे में महिला थाना की थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है. वहीं, चंदौती पुलिस ने कहा कि घटना बुनियादगंज बॉर्डर स्थित गांव में हुयी है. वहीं, बुनियादगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना चंदौती थाना क्षेत्र की है. इन सब के बीच बड़ा सवाल यह है कि जब कांड को लेकर ही तीन थानों की पुलिस आपस में उलझी रही तो, पीड़िता को न्याय कैसे मिलेगा?