15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के JP Ganga Path पर अब नहीं मिलेंगे मोमोज-बर्गर के स्टॉल, जानें क्या है वजह..

पटना के जेपी गंगा पथ पर स्टॉल व फूड कार्ट वाहन हटाये गये. 11.50 हजार जुर्माना वसूला गया है. अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला है. इससे अब वहां मोमोज- बर्गर के स्टॉल नहीं दिखेंगे.

पटना. शहर में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. अभियान के आठवें दिन जेपी गंगा पथ पर प्रशासन की कार्रवाई हुई. जेपी गंगा पथ पर स्टॉल व फूड कार्ट लगाने वाले का ठेला जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया गया.

दीघा तक अतिक्रमण हटाया गया

अतिक्रमण हटाने का काम पाटलिपुत्र अंचल में सुबह आठ बजे से दोपहर तक चला. कारगिल चौक से जेपी गंगा पथ होते हुए दीघा तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान 25 अवैध होर्डिंग/पोस्टर/बैनर, 12 चार चक्का ठेला, 10 स्टॉल, दो फूड कार्ट वाहन को हटाया गया. सड़क से सटा कर ठेला पर कारोबार करनेवाले का जेसीबी से ठेला उठा कर नगर निगम ले गयी. अतिक्रमण करनेवाले से 11 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.

कई इलाकों में चला अतिक्रमण पर डंडा

अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने कॉलोनी मोड़ से धनकी मोड़ तक सड़क पर कब्जा करने वाले को हटाया. इसके अलावा सड़क पर रखे राबिस, गिट्टी, बालू को जब्त करने के साथ जुर्माना किया. कार्रवाई के दौरान छह ठेला, तीन राबिस हाइवा, एक हाइवा गिट्टी, बालू जब्त किया गया. ऐसे लोगों से 30 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल हुआ.

अतिक्रमण करनेवाले से 5.32 लाख जुर्माना वसूल

शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई हो रही है. आठ दिनों में पाटलिपुत्र अंचल व कंकउ़बाग अंचल में 5.32 लाख रुपये जुर्माना वसूल हुआ. पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में 4.74 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण करनेवाले से 58 हजार जुर्माना लिया गया. दिन में अतिक्रमण हटाने के बाद शाम में फॉलो अप टीम के द्वारा फॉलोअप किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें