Bihar: मुंगेर रेड लाइट एरिया में युवक को कमरे में जबरन खींचा, पिस्तौल दिखाकर छीने पैसे, पिटाई का भी आरोप

बिहार के मुंगेर रेड लाइट एरिया में दो सेक्स वर्कर ने एक युवक को कमरे में ले जाकर उसके साथ छिनतई की. पैसे छीनने के दौरन जब युवक ने विरोध किया तो उसे पीटा. मामला थाना पहुंचा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2022 4:02 PM

बिहार के मुंगेर में एक हैरान करने वाला वाक्या हुआ है. एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर खींचकर ले गयी और कमरे में उससे जबरन लूटपाट किया गया. विरोध करने पर उससे मारपीट भी की गयी. इस शिकायत को लेकर युवक थाना पहुंचा. जिसके बाद इस मामले में पुलिस एक्टिव हुई है.

सेक्स वर्कर महिलाओं ने रूम में खींचा

कोतवाली थाना से महज 100 कदम पर स्थित रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार में मंगलवार को लखीसराय बालगुदर निवासी 36 वर्षीय राकेश कुमार को सेक्स वर्कर महिलाओं ने रूम में खींच कर 5500 रुपये छीन लिया और विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की. उसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में कराया गया. पीड़ित ने कोतवाली थाना में इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी है.

युवक को इशारा देकर बुलाया

अस्पताल में इलाज के दौरान राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह केबाला का कागजात निकालने मुंगेर आया था.बस स्टैंड में उतरने के बाद कचहरी का रास्ता पूछा तो उसे किसी ने बताया कि शीतला मंदिर चौक से सीधे है. इसके बाद वह शीतला मंदिर चौक पर पहुंचा. तभी श्रवण बाजार गली के मुंहाने पर खड़ी दो सेक्स वर्करों ने युवक को इशारा देकर बुलाया. युवक जब सेक्स वर्कर के पास पहुंचा तो उसे जबरन कमरे में ले गयी और उससे पैसों की मांग करने लगी.

Also Read: Bihar News: भागलपुर की गंगा में फिर मिली मरी हुई डॉल्फिन, चोंच में लगे जाल से उठे सवाल, मौत या शिकार?
पिस्तौल दिखा कर रुपये छीने

युवक ने बताया कि पैसा देने में आनाकानी करने पर वहां मौजूद 2 सेक्स वर्कर उसके साथ छीना-झपटी करने लगी. इसी दौरान चार पांच सहयोगी युवक पहुंचा और युवक के साथ मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखा कर उसके पास रखे 5500 रुपये छीन लिये.

पुलिस छानबीन में जुटी

उसने बताया कि वह तुरंत इसकी शिकायत करने कोतवाली पहुंचा. जहां उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके बाद उसने टॉल फ्री नंबर 112 पर कॉल किया. तब पुलिस सक्रिय हुई और उसके मोबाइल पर कॉल कर कोतवाली बुलाकर शिकायत दर्ज कराया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया. कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष पप्पन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version