Money Laundering: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बिहार की पूर्व उप शिक्षा निदेशक की 2.5 करोड़ की संपत्ति जब्त

Money Laundering: प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में उप निदेशक रहीं विभा कुमारी की ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है. निदेशालय ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है.

By Abhinandan Pandey | July 11, 2024 11:57 AM
an image

Money Laundering: प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में उप निदेशक रहीं विभा कुमारी की ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है. निदेशालय ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है.

विभा कुमारी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत थीं. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने करीब दो वर्ष पहले उनके खिलाफ आय से 52 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था.

5 नवंबर, 2022 को ईओयू ने की थी छापेमारी

इसके बाद पांच नवंबर, 2022 को ईओयू ने उनके दानापुर (पटना) स्थित वसीकुंज अपार्टमेंट पर छापेमारी की थी. बता दें कि वैशाली स्थित उनकी ससुराल और बेली रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान उनके ठिकाने से बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के दस्तावेज के साथ अन्य संपत्ति ईओयू के हाथ लगी.

ये भी पढ़ें: छपरा का दूल्हा, हंगरी की दुल्हन…पटना में हिन्दू रीति-रिवाज से हुई शादी, विवाह देख मेहमान भी हुए गदगद…

छापेमारी के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

बाद में ईओयू की कार्रवाई को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. अब इसी मामले में कार्रवाई करते हुए कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ईडी ने विभा कुमारी की करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली.

Exit mobile version