फाइल-1- धनबल का नहीं होगा दुरुपयोग उड़नदस्ता सक्रिय, शराबी गिरफ्तार बाइक जब्त

धनबल का नहीं होगा दुरुपयोग उड़नदस्ता सक्रिय,

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 5:25 PM

7 अप्रैल- फोटो- 1- गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी देते सीओ व थानाध्यक्ष 7 अप्रैल- फोटो- 2- रोड पर गाड़ियों की जांच करती सीओ राजपुर :- लोकसभा चुनाव में किसी भी गांव में राजनीतिक पार्टी के तरफ से धन बल का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इसके लिए गठित उड़न दस्ता दल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राजपुर विधानसभा में मजिस्ट्रेट सह सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में लगातार गहन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर विभिन्न जगहों पर अचानक जांच अभियान चलाया गया.इस रोड से गुजरने वाली बड़ी छोटी गाड़ियों की सघन तलाशी की गई. रास्ते से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. रोहतास जिला के बॉर्डर पर जांच के दौरान एक शराबी खुलेआम पुल के बीचो-बीच शराब पीते हुए लोगों को चुनौती दे रहा था. जहां पहुंचते ही सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया व्यक्ति रोहतास जिला के दिनारा निवासी संजय राम है.जिसे मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया. इसके पास से आधा लीटर शराब बरामद किया गया.इसकी बाइक भी जप्त कर ली गई है. आदर्श आचार संहिता को पूरी तरह से लागू करने के लिए उड़न दस्ता सक्रिय है. इन्होंने बताया कि ₹50000 से अधिक नगदी ले जाने वाले लोगों के पास वैध दस्तावेज होना चाहिए अन्यथा इस पैसे को भी जप्त कर लिया जाएगा. किसी भी गांव में मतदाताओं को डरा धमका कर अपने पक्ष में वोट करने का अपील नहीं करना है. ऐसा करने पर उसकी गिरफ्तारी कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जेल से छूटकर बाहर आने वाले लोग अगर किसी पार्टी के तरफ से घूम कर उसे प्रभावित कर रहे हैं तो उसे पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भय मुक्त होकर मतदान दिवस को मतदान करेंगे. अगर किसी व्यक्ति को कोई धमकाने की कोशिश कर रहा है अथवा लालच देकर अपने पक्ष में कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल दें.

Next Article

Exit mobile version