Monsoon 2023: मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, जानिए बिहार में कब से होगी मानसून की बारिश…
बिहार में मॉनसून को आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां लगातार मजबूत होती जा रही हैं. सबसे अहम यह है कि मंगलवार से पुरवैया के और शक्तिशाली होने के आसार हैं. दूसरी तरफ, सोमवार को बिहार के पंद्रह स्थानों पर भीषण लू चली है.
Monsoon 2023: लगातार 21 दिन से रिकार्ड तोड़ भीषण लू की तपिश झेल रहे बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, पूर्वी बिहार के बेहद सीमित इलाके में छह दिनों से निष्क्रिय मॉनसून सोमवार से फिर सक्रिय हो गया है. मॉनसून कुछ आगे बढ़ा है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले 72 घंटे में मॉनसून बिहार के अधिकतर हिस्सों को कवर कर लेगा.
मॉनसून को आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां लगातार मजबूत होती जा रही हैं. सबसे अहम यह है कि मंगलवार से पुरवैया के और शक्तिशाली होने के आसार हैं. दूसरी तरफ, सोमवार को बिहार के पंद्रह स्थानों पर भीषण लू चली है. इसमें अधिकतर क्षेत्र दक्षिण और मध्य बिहार के हैं.
किशनगंज में हुई जोरदार वर्षा
पिछले 24 घंटे में बिहार के तीन जिलों मसलन अररिया में 34.1, किशनगंज में 40.5 और पूर्णिया में 14.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इन जिलों में तेज हवा भी चली है. किशनगंज जिले के ठाकुरगंज, तैयबपुर, टेढ़ागच में 50-50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. ठाकुरगंज में भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा अररिया जिले के फारबिसगंज और जोकीहाट में भी करीब 50-50 मिलीमीटर बारिश हुई है. इन जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके अलावा बांका में 5.7 मिलीमीटर, गोपालगंज में 3.2 और कटिहार में 3.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. फिलहाल थंडर स्टोर्म की गतिविधियों से प्रदेश के तापमान में कुछ कमी आयी है. खासतौर पर उत्तरी बिहार के कई इलाकों में सोमवार को लू नहीं चली. अगले तीन-चार दिन में दक्षिण और मध्य बिहार के भी लू से मुक्त हो जाने के आसार हैं.
औरंगाबाद में 45 के पास पहुंचा पारा
बिहार के दक्षिणी क्षेत्र, पश्चिमी और मध्य बिहार में सोमवार को भी भीषण लू चली. यहां उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से नौ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. बिहार का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया है.
Also Read: बिहार के रवि सिन्हा बने RAW चीफ, जासूसों की दुनिया में ऑपरेशन मैन के नाम से हैं मशहूर
बिहार में लू की स्थिति
-
स्थान- दर्ज तापमान- सामान्य से अधिक
-
औरंगाबाद- 44.7- 8.1
-
डेहरी- 44.6- 6.7
-
भोजपुर- 44.1 -7.9
-
शेखपुरा-44.1-9.1
-
गया- 43.7-6.1
-
पटना- 43.2 -6.5
-
नालंदा-43-7.4
-
जमुई-42.8-8
-
नवादा-42.7- 7.3
-
वैशाली-42.1-6.5
-
जीरादेई- 42-6.1
-
मोतिहारी-41.4-7
-
वाल्मीकिनगर- 41.2 -5.8
-
भागलपुर-41-5.1
-
बांका-40.4- 5.8
-
(तापमान डिग्री सेल्सियस में )