तीन हफ्ते के ड्राइ स्पैल के बाद बिहार में आज से मानसून फिर सक्रिय, झमाझम बारिश़ के आसार
करीब तीन हफ्ते के लंबे अंतराल (ड्राइ स्पैल) के बाद प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. 28 से 30 जुलाई तक बिहार के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने का भी अनुमान है.
पटना. करीब तीन हफ्ते के लंबे अंतराल (ड्राइ स्पैल) के बाद प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. 28 से 30 जुलाई तक बिहार के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने का भी अनुमान है.
आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन चुका है. इससे मॉनसून वायु धारा पश्चिम की तरफ यानी झारखंड होते हुए बिहार तक अगले-दो तीन दिनों में पहुंच जायेगी. हालांकि, आंशिक तौर पर मॉनसून मंगलवार से ही सक्रिय हो गया है.
आइएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में हो रही इस मौसमी उथल-पुथल की वजह से होने वाली बारिश से अगले कुछ दिन गर्मी से खासतौर पर राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान के गिरने का अंदेशा भी जाहिर किया गया है.
अगर कम दबाव का केंद्र अत्यधिक तेजी से पश्चिमी की तरफ मुड़ा तो कई स्थानों पर भारी बारिश और ठनका गिरने की बात भी मौसम संबंधी रिपोर्ट में कही जा रही है.
अब तक सामान्य से 19% बारिश
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जुलाई में पहली बार एक दिन में प्रदेश में औसतन 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. करीब 15 दिनों से दो से तीन मिलीमीटर ही रोज बारिश हो रही थी . प्रदेश में अब तक सामान्य से 19% अधिक 561.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मंगलवार को उत्तर बिहार में अच्छी बारिश
फिलहाल 27 जुलाई से मॉनसून ने एक बार फिर बिहार में अपनी दस्तक दी है.जुलाई में करीब 25 दिन बाद फिर सक्रिय हुए मॉनसून से उत्तरी बिहार में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई है. उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों मसलन फारबिसगंज में 120 मिलीमीटर, किशनगंज में 110 मिलीमीटर, सिंघेश्वर में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
Posted by Ashish Jha