Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानें मानसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Bihar Weather: आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में 12 जून को दस्तक देने के बाद जिस इलाके में मॉनसून अभी रुका हुआ है, वहां से आगे बढ़ने के लिए अभी दो दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य में अभी गर्म हवा चलती रहने के आसार बने हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 11:11 PM

Bihar Weather: भीषण तपिश झेल रहे बिहार के लिए राहतभरी सूचना आयी है कि आगामी 48 घंटे में मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है. आइएमडी ने कहा है कि मॉनसून के लिए उपयुक्त परिस्थितियां एक बार फिर बन रही हैं. जहां तक अगले 24 घंटे का सवाल है, किशनगंज में भारी बारिश और उसके आसपास के जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं.

थंडर स्टोर्म की गतविधियां होगी तेज

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में 12 जून को दस्तक देने के बाद जिस इलाके में मॉनसून अभी रुका हुआ है, वहां से आगे बढ़ने के लिए अभी दो दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य में अभी गर्म हवा चलती रहने के आसार बने हुए हैं. हालांकि रविवार की शाम से ही अगले दो-दिन दिन तक पूरे बिहार में आंधी-पानी (थंडर स्टॉर्म) की स्थिति बनेगी. कुछ जगहों पर ठनका की भी आशंका है.

चल रही पुरवैया

दरअसल बिहार में पछुआ की जगह पुरवैया चल रही है. इसकी वजह से वातावरण में आद्रता पहुंच रही है. जैसे ही तापमान सामान्य से ऊंचा होगा, वैसे ही बादल बनने की प्रक्रिया बढ़ जायेगी. जिससे छिटपुट बारिश होती रहेगी. हालांकि इससे मॉनसून का कोई संबंध नहीं होगा.

बिहार में 16 जगहों पर चली भीषण लू

प्रदेश के 16 स्थानों पर रविवार को भी जबरदस्त लू चली है. इनमें से 11 स्थानों पर भीषण लू चली है. रविवार को भोजपुर में सर्वाधिक तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 45 डिग्री रहा. इसके अलावा गया, शेखपुरा, डेहरी, और नवादा में उच्चतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रहा. विशेष रूप से दक्षिण और पश्चिमी बिहार जबरदस्त लू की चपेट में रहे. इस तरह पूर्वी बिहार को छोड़ दें तो लगभग पूरे प्रदेश में रविवार को भी लू चली है. अगले 24 घंटे तक दक्षिण बिहार में रात में अभी भी गर्म हवा चलते रहने का पूर्वानुमान है.

Also Read: बिहार में सुखाड़ की आहट: कम बारिश से धान की खेती पर संकट, अब तक 22.7 फीसदी ही डाले गये धान के बिचड़े
वह दस स्थान जहां पारा सर्वाधिक रहा

  • जगह- उच्चतम तापमान ( डिग्री सेल्सियस में )

  • भोजपुर- 45.3

  • औरंगाबाद- 45

  • गया- 44.5

  • डेहरी- 44.5

  • शेखपुरा- 44.4

  • नवादा- 44

  • जमुई- 43.7

  • नालंदा- 43.4

  • जीरादेई- 42.6

  • पटना-42.5

Next Article

Exit mobile version