बिहार में जल प्रलय मचाने के बाद फाइनली अब मानसून लौटने लगा है. राज्य में उत्तर-पछुआ हवा चलने लगी है. इससे मौसम में परिवर्तन अनुभव हो रहा है. इस वजह से अब मौसम में गुलाबी सर्दी महसूस होने लगी है. रात में लोगों को एसी और कूलर भी चलाने की भी जरुरत अब नहीं आ रही है. वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में निचले से मध्यम स्तर तक पश्चिम दिशा की हवा प्रवेश कर रही है जिसके कारण मानसून के वापस लौटने लगा है. वहीं, मौसम विभाग ने आज किसी भी जिले में बारिश होने की आशंका नहीं जताई है.
बेफिक्र होकर घूमिए मेला, कहीं नहीं होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज बिहार के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया समेत पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी महसूस होगी और रात के तापमान में गिरावट आने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार में है दुनिया का सबसे चमत्कारी मंदिर, जहां बलि देने पर नहीं निकलता बकरे का खून
10 से 13 अक्टूबर के बीच हो रही मानसून की विदाई
मौसम विभाग ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि सूबे में 10 से 13 अक्टूबर के बीच मानसून की विदाई होगी. इस दौरान जिसकी आधिकारिक घोषणा मौसम विभाग ने भी कर दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस वर्ष बिहार में 20 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई है. जबकि, पिछले साल मानसून के सीजन में सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश हुई थी. इसका अर्थ यह हुआ कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिहार में अच्छी बारिश हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान सिर्फ बांका में 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, 36.5 डिग्री तापमान के साथ मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा. जबकि, सबसे कम तापमान रोहतास में 23.0 डिग्री दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें : Patna Airport : नए साल में विदेश जाना होगा आसान, खत्म होने जा रहा लोगों का इंतजार