पूर्वी बिहार में मॉनसूनी बादलों ने जमाया डेरा, बारिश शुरू, औपचारिक एलान आज
बिहार के पूर्वी हिस्से में मॉनसूनी बादलों ने डेरा जमा लिया है. कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, मॉनसूनी पहुंचने की औपचारिक घोषणा शनिवार को की जायेगी. आइएमडी ने बिहार में मॉनसून आने का पूर्वानुमान 12 जून को घोषित किया था.
पटना. बिहार के पूर्वी हिस्से में मॉनसूनी बादलों ने डेरा जमा लिया है. कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, मॉनसूनी पहुंचने की औपचारिक घोषणा शनिवार को की जायेगी. आइएमडी ने बिहार में मॉनसून आने का पूर्वानुमान 12 जून को घोषित किया था.
दरअसल, कुछ तकनीकी पैरामीटर पूरे होने पर ही मॉनसून सेट होने की घोषणा की जाती है. हालांकि, आइएमडी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि बिहार में 12 जून की दोपहर में मॉनसून आने की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी.
इस तरह मॉनसून बिहार में एकदम सही समय पर प्रवेश कर रहा है. आइएमडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि अगले चार-पांच दिनों में पूरे बिहार में मॉनसून छा जायेगा. आइएमडी ने कहा गया है कि बिहार में मॉनसून के विस्तार के लिए सभी मौसमी दशाएं अनुकूल हैं.
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का केंद्र पूरे चरम पर है, जिससे मॉनसून पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है. बिहार से एक ट्रफलाइन अब भी गुजर रही है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में दो से सात सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी है. इसकी वजह से मध्य और दक्षिणी बिहार में दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री कम और पूर्वी बिहार में तापमान सामान्य दर्ज किया गया है.
आइएमडी पटना के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं मौसम विज्ञानी विवेक सिन्हा ने कहा कि 12 जून को मॉनसून बिहार में प्रवेश होने का पक्का पूर्वानुमान है. यह शुभ संकेत है कि मॉनसून समय पर आ रहा है. मॉनसून के समय पर आने की परिस्थितियां लगातार अनुकूल बनी हुई हैं.
Posted by Ashish Jha