19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर और पूर्णिया में वर्षा की चेतावनी, 14 जिलों में ठनका का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल..

Bihar News: बिहार में भारी बारिश का दौर फिलहाल थम सा गया है. लेकिन, कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जरुर है. इसके अलावा 14 जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें आपके शहर के मौसम का क्या हाल है.

Bihar News: बिहार में भारी बारिश का दौर तम सा गया है. कई जिलों में हल्की बारिश को लेकर चेतावनी है. दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन, 17 अगस्त के बाद भारी बारिश का दौर फिर से शुरु हो सकता है. 15 अगस्त को भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार किशनगंज, कैमूर, रोहतास आदि जिलों में 17 अगस्त के बाद झमाझम बारिश होगी. वहीं, आज कैमूर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा,नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और पटना में ठनका को लेकर चेतावनी है.

जलजमाव से लोगों को हुई परेशानी

मालूम हो कि राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व यानी सोमवार को लगभग डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से निचले इलाके में जल जमाव हुआ. हालांकि, कुछ ही इलाके में मूसलाधार बारिश हुई. पटना में 13.7 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश से गांधी मैदान के पास मगध महिला कॉलेज, राम गुलाम चौक, होटल मौर्या के पास जल जमाव हुआ.जल जमाव होने से ट्रैफिक जाम की समस्या रही. बारिश खत्म होने के बाद भी जमा पानी से लोगों को गुजरना पड़ा. इसके अलावा खेतान मार्केट, लंगर टोली, अटल पथ में सर्विस रोड, वीरचंद पटेल पथ में सर्विस रोड में कुछ जगहों पर पानी जमा रहा. न्यू बाइपास के दक्षिण इलाके में सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. राम गुलाम चौक के पास अधिक जल जमाव होने पर बारिश के खत्म होने के तुरंत बाद बड़ी सक्शन मशीन लगा कर पानी की निकासी की गयी.

Also Read: बिहार: स्कूलों से गायब रहने पर शिक्षकों के बाद अब छात्रों पर कार्रवाई, जानें केके पाठक का नया आदेश
जलजमाव की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर जारी

बारिश के दौरान व रुकने के बाद नगर निगम टीम पानी निकासी करने में मुस्तैद रही. जल जमाव वाले इलाके में सड़कों पर बने चैंबर के ढक्कन खोल कर पानी निकासी की गयी. इसके बाद चैंबर को ढक दिया गया. कई जगहों पर पंपिंग सेट लगा कर पानी निकासी की गयी. देर रात तक जहां पानी जमा रहा. वहां से पानी निकासी कर ली गयी. निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी जलजमाव वाले इलाके में घुम कर निरीक्षण किया. निगम की ओर से जलजमाव से संबंधित समस्या की शिकायत करने के लिए 155304 नंबर जारी किया गया है.

Also Read: बिहार: शिवहर- मोतिहारी सड़क पर चढ़ा बागमती नदी का पानी, दो जिलों का टूटा संपर्क, अलर्ट मोड पर प्रशासन
बारिश के कारण एसकेएमसीएच के स्टोर रूम में रखी दवा बर्बाद

वहीं, मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण एसकेएमसीएच के स्टोर रूम में रखी करीब 50 लाख की दवाइयां बर्बाद हो गयी. तीन दिनों तक लगातार बारिश होने के कारण स्टोर रूम नहीं खोला गया था. सोमवार को जब स्टोर रूम खोला गया तो सभी दवाएं भीगी हुई थी. स्टोर रूम में लगातार पानी टपकने के कारण दवाएं बर्बाद हो गयी है. इसमें काफी संख्या में एंटीबायोटिक, सूई, ग्लोब्स, रूई सहित अन्य इमरजेंसी दवाइयां भी शामिल हैं. बताया जाता है कि यह स्टोर रूम करीब 50 साल पुराना है. एसकेएमसीएच में अन्य बिल्डिंग की मरम्मत हुई, कुछ नये बिल्डिंग भी बने, लेकिन स्टोर रूम को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया. एसएकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने कहा कि दवाएं खराब होने की सूचना बीएमआइसीएल को दी गयी है. एजेंसी को नया स्टोर रूम बनाने का अनुरोध भी किया गया है.

Also Read: बिहार में बढ़े आई फ्लू के मरीज, इस जिले में 35 फीसदी लोग संक्रमित, जानें कारण

मुजफ्फरपुर में 96 फीसदी धान की रोपनी

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के कई इलाकों में जिन किसानों का बिचड़ा पहले से तैयार था. उन्हें कम अवधि वाले धान की रोपाई की सलाह दी गई है ताकि वह बारिश के पानी का लाभ उठे सके. दूसरी ओर डीजल अनुदान और पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद धान के टारगेट में भी उछाल आया. साथ ही कृषि विभाग की फाइनल सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जिला में 96 फीसदी धान की रोपनी का टारगेट पूरा कर लिया गया है. कृषि विभाग की ओर से इस बार जिले में 1.45 लाख हेक्टेयर में धान अच्छादन का टारगेट तय किया गया था. शुरूआती समय में जिले की स्थिति काफी खराब थी. मौसम की बेरुखी के कारण स्थिति पूरी तरह से बेपटरी हो गयी थी. हालांकि धीरे-धीरे स्थिति में सुधार में हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि 96 फीसदी आच्छादन की रिपोर्ट पटना विभाग को भी भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें