बिहार: पटना समेत कई जिलों में ठनका का अलर्ट, भारी बारिश को लेकर चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल..
Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. उमस भरी गर्मी ने एक बार फिल लोगों को परेशान कर दिया है. लेकिन, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर पूर्वीनुमान जारी किया है. इसके मुताबिक 23 अगस्त से 24 अगस्त के बीच नौ जिलों में भारी बारिश होगी.
Bihar Weather Update: बिहार में लोगों को फिर उमस भरी गर्मी सता रही है. लेकिन, 22 अगस्त के बाद फिर झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक 23 अगस्त से 24 अगस्त के बीच नौ जिलों में भारी बारिश होगी. इन नौ जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और कटिहार शामिल है. इसके अलावा पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में काफी अधिक मात्रा में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं, पटना सहित अधिकतर जिलों में ठनका की चेतावनी है.
22 अगस्त के बाद से वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान
समस्तीपुर में 22 अगस्त को ठनका का अलर्ट है. वहीं, यहां डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 से 23 अगस्त तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की वर्षा का अनुमान है. अभी एक-दो दिनाें तक बारिश की संभावना कम है. 22 अगस्त के बाद से वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आर्दता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दाेपहर में 60 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है. औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 01 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
Also Read: बिहार: बुनकर व कलाकार विदेशों में बेच सकेंगे सामान, उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग, जानें कैसे होगा निर्यात..
उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया परेशान
मुजफ्फरपुर जिले में भी दो दिन बाद तेज बारिश का पूर्वानुमान है. फिलहाल, यहां लगो उमस का सितम झेल रहे है. उत्तर बिहार के जिलों में 22 अगस्त के बाद बारिश की सक्रियता में वृद्धि होगी. इस दौरान अधिक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. आरएयू पूसा मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि इस अवधि में आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं, दो दिनों तक बारिश की संभावना कम होने की जानकारी दी गयी है. ऐसे में उमस की स्थिति भी बनी रहेगी. 23 अगस्त तक पारा 33 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
Also Read: Explainer: बिहार में टमाटर और सब्जियों के बाद दाल हुई महंगी, आटे का भी भाव चढ़ा, जानें कीमत
इधर मानसूनी रेखा का रुख बदलने के साथ ही तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज धूप के कारण उमस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि, शाम के समय आसमान में घने बादल लगने के बाद तेज बारिश की उम्मीद थी. लेकिन कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमन 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का भी यही हाल रहा. शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे. इस कारण यहां भारी बारिश की आशंका थी. लेकिन, कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत बारिश हुई.
Also Read: बिहार में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें बचाव की क्या है तैयारी..
वहीं, भागलपुर में दो दिन की बारिश से धान की रोपनी 80 प्रतिशत पूरी हो गई है. यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. बीते दो दिनों में 96 मिलीमीटर की झमाझम बारिश से धान की रोपनी में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ. किसानों को लंबे समय से वर्षा का इंतजार था. बारिश के होने से किसानों को काफी फायदा हुआ है. साथ ही किसानों के चेहरों पर साफ तौर पर खुशी देखने को मिली. शुक्रवार शाम तक भागलपुर जिले में धान की रोपनी 80 प्रतिशत से अधिक हो गयी. 18 अगस्त को 54 मिलीमीटर बारिश हुई. जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 19 से 23 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. 19 से 22 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती रहेगी. जिले का तापमान सामान्य रहेगा. किसान इस दौरान कम अवधि की धान की रोपाई कर सकते हैं.