Loading election data...

बिहार में मानसून में देरी से किसान परेशान, कड़ी धूप में सूख रही है ये फसल

Bihar News: बिहार में मानसून में देरी होने से किसान परेशान है. दरअसल, इस बार केरल में मानसून आने में थोड़ी देरी हो रही है. इसके बाद यहां भी यह देरी से आएगी. बता दें कि केरल के बाद ही बिहार में मानसून आता है. फिलहाल, किसानों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 5:58 PM

Bihar News: बिहार में मानसून में देरी होने से किसान परेशान है. दरअसल, इस बार केरल में मानसून आने में थोड़ी देरी हो रही है. इसके बाद यहां भी यह देरी से आएगी. बता दें कि केरल के बाद ही बिहार में मानसून आता है. फिलहाल, किसानों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. साथ ही आम लोगों को भी गर्मी की वजह से परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. इधर गोपालगंज से खबर सामने आई है. जहां, दियारा इलाके में किसानों को तरबूज की खेती से फायदा नहीं बल्कि नुकसान हुआ है. खेती करते वक्त किसानों को फायदे की उम्मीद होती है. लेकिन, यहां किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है.

किसान फसल को खेत में छोड़ने को मजबूर

पछुआ हवा की वजह से फसल सूख रहे है. तरबूज का पूर्ण विकास नहीं होने की वजह से फसल पीले पड़ रहे है. इस कारण कोई इन्हें खरीद भी नहीं रहा है. यहां तक की किसान भी इसे खेतों में ही छोड़ दे रहे है. किसानों की फसल सूख चुकी है. इस कारण इन्हें चिंता सता रही है कि अब यह कर्ज कैसे चुकाएंगे. कई किसान ऐसे है जिनके पास अपने घर जाने तक का पैसा नहीं है. बता दें कि फसलों को नुकसान हुआ है. यह नुकसान इतना बड़ा है कि इनकी पूंजी भी नहीं निकल पाएगी.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने कभी रेलवे प्लेटफार्म पर गुजारी रात, पढ़िए संघर्ष की दिलचस्प कहानी
फसल को नुकसान से किसान मायूस

तरबूज की फसल को नुकसान से किसान मायूस है. इनके चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखने को मिल सकती है. पिछले साल इन्हें काफी फायदा हुआ था. इसके बाद इस साल भी किसानों को तरबूज की खेती से फायदे की उम्मीद थी. लेकिन, इस बार इन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: तेजस्वी ने फिर अपने क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा- अब पारदर्शिता से खिलाड़ियों के लिए होगा काम

Next Article

Exit mobile version