19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मानसून कमजोर, कई जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट, जानें आपके जिले में कब होगी बारिश..

Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में ठनका को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, फिलहाल मानसून थोड़ा कमजोर पड़ा है. लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. लेकिन, जल्द ही राज्य में फिर से मानसून एक्टिव होने वाला है.

Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल मानसून थोड़ा कमजोर पड़ गया है. कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ जिलों में ठनका का अलर्ट है. पटना सहित राज्य के अधिकांश जिले में उमस लोगों को परेशान कर रही है. राज्य में बारिश की कमी का ग्राफ बढ़ा है. अनुमान जताया जा रहा है कि 20 अगस्त तक मानसून का ग्राफ एक्टिव नहीं होगा. लेकिन, इसके बाद बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है. फिलहाल, लोगों को उमस झेलनी पड़ सकती है.

22 अगस्त को मध्यम बारिश की संभावना

बता दें कि भागलपुर जिले में बुधवार को तेज धूप के कारण गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे. दोपहर बाद आसमान में बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी से मौसम में कुछ सुधार हुआ. जिले का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हालांकि, तेज धूप के कारण लोगों को 42 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. दक्षिण पश्चिम दिशा से नमीयुक्त हवा सात किमी प्रतिघंटा की गति से चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 17 से 22 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 17 से 19 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 22 अगस्त को मध्यम बारिश की संभावना है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम..
पिछले 24 घंटे में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज

मॉनसूनी रेखा का रुख अब दक्षिण बिहार की ओर होने लगा है. ऐसे में उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ एके सत्तार ने मौसम को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मॉनसूनी रेखा का रुख दक्षिण बिहार की ओर बढ़ने से उमस की स्थिति बनी रहेगी. इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. बुधवार को सुबह से तेज धूप का सामना करना पड़ा. वहीं दिन-भर उमस की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार: अरवल में शख्स ने की भाई की हत्या, मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

वहीं, आज मौसम विभाग ने पटना, औरंगाबाद और अरवल में ठनका की चेतावनी जारी की है. साथ ही कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की आशंका है. राजधानी पटना में आज सुबह ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के तरफ से जारी सूचना के मुताबिक आज राज्य के 12 शहरों में मध्यम वर्षा की आशंका है. इसके अलावा आसमानी बिजली कड़कने की भी संभावना जताई गई है. पटना, लखीसराय, बेगूसराय,मुंगेर, भागलपुर, बांका,सहरसा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज और जमुई में हत्की बारिश की आशंका है. लेकिन, फिलहाल कही भी भारी बारिश की आशंका नहीं है. 20 अगस्त के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है.

Also Read: बिहार: 15 दिनों में फिर बढ़े हरी सब्जियों के भाव, रुला रहा प्याज, जानें कारण व कीमत
बारिश होने के कारण धान की रोपनी हुई अच्छी

दूसरी ओर बारिश से नदियों में उफान आया है और कई जिलों में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. नेपाल में हुई बारिश के बाद कोसी नदी ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. राज्य में कई गांव बाढ़ से प्रभावित है. लोगों के घर में पानी घुस गया है. वहीं, खगड़िया में एक विद्यालय नदी में समा गया. प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है. जानकारी के अनुसार सूबे में 156 गांव बाढ़ से प्रभावित है. वहीं, अतिसंवेदनशील जगहों की पहचान की गई है. इसके अलावा वर्षा के कारण सब्जियों की फसलें खराब हुई है. इस कारण सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है. सब्जियों की खरीददारी लोग कम कर रहे हैं. जबकि, बारिश होने के कारण धान की रोपनी अच्छी हुई है. यह पिछले साल के मुकाबले पहुंच गई. इस कारण किसानों ने खुशी जाहिर की. जुलाई के महीने में कई किसानों को राज्य में सुखाड़ की चिंता सता रही थी. इसके बाद अच्छी बारिश हुई. लेकिन, लोगों को उमस ने भी परेशान किया है. बारिश के बाद जलजमाव होने पर भी लोगों को समस्या हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें