Loading election data...

बिहार से छह अक्तूबर तक मॉनसून के विदा होने के आसार, अब तक 22 जिलों में सामान्य से कम बारिश

ओड़िश के तटवर्ती क्षेत्र में सक्रिय हो रहे ‘गुलाब’ साइक्लोन से बिहार सीधे तौर पर प्रभावित नहीं होगा. हालांकि, इस साइक्लोन के प्रभाव से नमी की आपूर्ति अधिक होगी. इसकी वजह से ऊमस युक्त गर्मी का एहसास सामान्य से अधिक रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2021 9:10 AM
an image

पटना. ओड़िश के तटवर्ती क्षेत्र में सक्रिय हो रहे ‘गुलाब’ साइक्लोन से बिहार सीधे तौर पर प्रभावित नहीं होगा. हालांकि, इस साइक्लोन के प्रभाव से नमी की आपूर्ति अधिक होगी. इसकी वजह से ऊमस युक्त गर्मी का एहसास सामान्य से अधिक रहेगा.

खासतौर पर दिन के तापमान में इजाफा हो सकता है. कुछ एक इलाकों में हल्के बादल भी छाने के आसार हैं. इधर बिहार से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अंतिम चरण में पहुंच गया है. पिछले तीन-चार दिनों से मॉनसून पूरी तरह निष्क्रिय हो गया है.

आइएमडी के आधिकारिक सूत्रो के मुताबिक छह अक्तूबर तक मॉनसून बिहार से विदा हो जायेगा. अब तक पूरे राज्य में सामान्य से तीन फीसदी अधिक हुई है. लेकिन, इसके बावजूद 38 में से 22 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है.

मॉनसून के कमजोर होने से पिछले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में एक मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे मॉनसून सीजन में बारिश सामान्य से कम रह सकता है. 26 सितंबर तक बिहार में सामान्य से तीन फीसदी अधिक 1027 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

संभव है कि छह अक्तूबर तक बारिश की कुल मात्रा सामान्य से कम हो जाये. हालांकि, इसके बाद भी बारिश सामान्य ही मानी जायेगी. 26 सितंबर को समूचे बिहार में करीब एक मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. यह स्थिति लगातार बनी रहेगी.

यह देखते हुए कि प्रदेश में आगामी एक हफ्ते तक किसी भी तरह का मॉनसून सिस्टम बनने का पूर्वानुमान भी नहीं है. आइएमडी से प्राप्त जानकारी के आधार पर 22 जिलों में सामान्य से कम और 16 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

यहां सामान्य से अधिक बारिश

जिला बारिश

  • प. चंपारण 60%

  • दरभंगा 41%

  • वैशाली 34%

  • सुपौल 33%

  • मुजफ्फरपुर 26%

  • गया 25%

  • मधुबनी 20%

  • समस्तीपुर 15%

  • सीवान 15%

  • कैमूर 11%

  • सारण 10%

  • पूर्वी चंपारण 09%

  • सीतामढ़ी 06%

  • गोपालगंज 04%

  • रोहतास 02%

  • नवादा 00%

यहां अब तक सामान्य से कम बारिश

जिला कम बारिश

  • पूर्णिया 43%

  • लखीसराय 32%

  • सहरसा 28%

  • जमुई 27%

  • बेगूसराय 25%

  • मुंगेर 21%

  • भोजपुर 18%

  • बांका 16%

  • शिवहर 16%

  • शेखपुरा 15%

  • अररिया 14%

  • पटना 13%

  • अरवल 12%

  • कटिहार 10%

  • किशनगंज 08%

  • नालंदा 06%

  • भागलपुर 04%

  • जहानाबाद 04%

  • औरंगाबाद 03%

  • बक्सर 02%

  • खगड़िया 02%

  • मधेपुरा 02%

निश्चित तौर पर फिलहाल मॉनसूनी बारिश के लिए जरूरी सिस्टम नहीं है. अब मॉनसून की विदाई तय समय छह अक्तूबर तक होने के आसार बन गये हैं. गुलाब साइक्लोन का बिहार पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version