बिहार से अब भी रूठा है मॉनसून, मध्य बिहार में आज बारिश के आसार
बिहार से अब भी मॉनसून रूठा हुआ है. व्यापक स्तर पर बारिश की संभावनाएं नहीं हैं. हालांकि, पटना सहित मध्य बिहार में तेज हवा के साथ सोमवार को मेघ गर्जन के आसार हैं. इस दौरान बारिश की भी पूरी संभावना है.
पटना. बिहार से अब भी मॉनसून रूठा हुआ है. व्यापक स्तर पर बारिश की संभावनाएं नहीं हैं. हालांकि, पटना सहित मध्य बिहार में तेज हवा के साथ सोमवार को मेघ गर्जन के आसार हैं. इस दौरान बारिश की भी पूरी संभावना है.
वहीं, 27-28 जुलाई से बिहार में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा के इलाके में तेज हवा के साथ में ठनका गिरने की भी आशंका मजबूत हो गयी है.
दरअसल, बढ़े हुए तापमान और वातावरण में मौजूद नमी के संयोग से सोमवार को बादल बन सकते हैं. लिहाजा इस परिस्थिति में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर तेज भारी बारिश होने की भी संभावना है.
फिलहाल अच्छी बारिश के लिए अगले 50 घंटे का अभी बिहार को इंतजार करना पड़ सकता है. इधर बिहार में तापमान सामान्य से अधिक 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. भागलपुर में तापमान करीब 38 डिग्री के आसपास है.
सामान्य तौर पर देखा जाये तो पूरे बिहार के लिए अभी किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक बिहार में रविवार को औसतन मात्र दो मिलीमीटर से भी कम बारिश दर्ज की गयी है.
Posted by Ashish Jha