अररिया में मॉनसून ने दी दस्तक, नदियों में लबालब पानी, बाढ़ की आशंका से सहमे लोग
मौसम वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने बताया कि मॉनसून 12 जुलाई को ही प्रवेश कर गया है. मॉनसून प्रवेश करते ही रविवार की देर रात तेज हवा चली व तड़के आसमान पर बादल छा गये, जिससे सड़कों पर अंधेरा- सा छा गया व लोगों को सुबह में ही रात का नजारा देखने को मिला.
अररिया. जिले में मॉनसून समय पूर्व ही प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग ने 15 जून से मॉनसून प्रवेश करने की सूचना दी थी. मौसम वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने बताया कि मॉनसून 12 जुलाई को ही प्रवेश कर गया है. मॉनसून प्रवेश करते ही रविवार की देर रात तेज हवा चली व तड़के आसमान पर बादल छा गये, जिससे सड़कों पर अंधेरा- सा छा गया व लोगों को सुबह में ही रात का नजारा देखने को मिला.
बारिश ने लोगों को दहला दिया
देर रात कड़कते बादल व आंधी- तूफान के साथ हुई बारिश ने लोगों को दहला दिया. लोग घरों में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे. देर रात आये अांधी-तूफान ने जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में जम कर तबाही मचायी. तेज आंधी व पानी के कारण शहर के ग्रामीण इलाके में एक दर्जन से अधिक टीन के छप्पर उड़े व कई कच्चे घर टूट गये. जगह-जगह कई पेड़ों की शाखाएं टूट कर गिर गयीं. कई घरों की छतों को नुकसान पहुंचा है.
विशाल वृक्ष तेज आंधी में टूट कर गिर गया
वहीं सदर अस्पताल गेट पर वर्षों पुराना विशाल वृक्ष तेज आंधी में टूट कर गिर गया. कुर्साकांटा में हेरम कुमार सिंह के टीन के घर पर उस वक्त पेड़ गिर गया, जब वे सपरिवार सोये हुए थे. इस घटना में सारा परिवार बालबाल बचा. इसी प्रकार से पलासी, सिकटी, जोकीहाट में भी घरों को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
16 से 18 तक होगी तेज बारिश, आंधी की भी संभावना
अररिया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से शनिवार तक मौसम में आर्द्रता देखी जायेगी, जबकि 16 से लेकर 18 जून तक तेज बारिश की संभावना जतायी जा रही है. वहीं अगले पांच दिनों में तेज हवा का भी पूर्वानुमान है. हालांकि 18 जून को हवा की रफ्तार कम रहने की संभावना जतायी गयी है.
सोमवार को कहां कितनी हुई बारिश
-
अररिया 10.8 एमएम
-
भरगामा-बारिश नहीं
-
फारबिसगंज-28.2 एमएम
-
जोकीहाट-26.2 एमएम
-
कुर्साकांटा-34.6एमएम
-
नरपतगंज-40.2एमएम
-
पलासी-30.4 एमएम
-
रानीगंज-3.8 एमएम
-
सिकटी:38.2 एमएम
राजगीर में आंधी – तूफान में बिजली हुई गुल
राजगीर. सोमवार की शाम राजगीर में धूल भरा तूफान आया. आंधी-तूफान के दौरान शहर की बिजली गुल रही. बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस आंधी-तूफान से होने वाली क्षति का आकलन किया जा रहा है. देर रात तक शहर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी है. इस भयंकर आंधी-तूफान से राजगीर शहर और आसपास के गांवों में हुई क्षति की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा हासिल की जा रही है. सूत्रों के अनुसार खेतों में लगी मकई की खड़ी फसल को नुकसान होने की खबर बताई जा रही ह
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.