Loading election data...

Monsoon 2023: मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, जानिए कहां तक पहुंचा मॉनसून और कब होगी बिहार में बारिश…

IMD अगले पांच दिनों तक मौसम का यही रुख रहेगा. लेकिन, 48 घंटे बाद मॉनसून के केरल तट पर दस्तक देने से बिहार के लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद जागी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2023 2:08 PM

Monsoon 2023: मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. यह खुशखबरी मौसम विभाग की ओर से आ रही है. मौसम विभाग ( IMD forecast) ने दावा किया है कि स्थितियां मॉनसून के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं और अगले 48 घंटे में मॉनसून केरल तट पर दस्तक दे देगा. लेकिन, बिहार के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. बिहार में मॉनसून में अभी सात से आठ दिन और लगेगा. खुश होने की बात यह है कि मानसून को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जो नया अपडेट जारी किया गया है उसमें दावा किया गया है कि अगले 48 घंटे में मॉनसून केरल के तट से टकराएगा. इसके बाद मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको देखते हुए मछुआरों को समंदर में न जाने का अलर्ट ( weather alert) भी जारी कर दिया है.

No relief from heat wave in bihar इधर, बिहार के अधिकतर जिलों में 13-17 किमी प्रति घंटे की गति से गर्म हवा चल रही है. ज्यादातर जिलों में लू की स्थिति है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का यही रुख रहेगा. लेकिन, 48 घंटे बाद मॉनसून के केरल तट पर दस्तक देने से बिहार के लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद जागी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर में इस समय निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 48 घंटे में चक्रवाती हवाओं के कारण मॉनसून तेजी से केरल (Monsoon in Kerala) के तट की तरफ आगे बढ़ेगा. IMD ने मॉनसून के केरल पहुंचने की तारीख 4 जून दी थी, लेकिन इसमें तीन दिन की देरी हुई है.ऐसे में बिहार में मानसून संभवत: 15-17 जून के बीच पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करने की संभावना है.

बिहार के अधिकतर जिलों में लू की स्थिति

बिहार के अधिकतर जिलों लू का कहर जारी है. तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा और कटिहार में लू की स्थिति है. बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम का यही रुख रहेगा और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version