Bihar Weather: बिहार में बारिश और ठनके का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के जिलों में अच्छी-खासी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, दक्षिणी बिहार में कुछ स्थानों पर ठनका और मेघ गर्जन के साथ सामान्य बारिश हो सकती है.
बिहार में मॉनसून की गतिविधियां बेहद कमजोर हो गयी हैं, लेकिन थंडर स्टॉर्म की गतिविधियों में और तेजी आ गयी है. अगले 24 घंटे कमोबेश इसी तरह की मौसमी दशा बनी रहेंगी. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के जिलों में अच्छी-खासी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, दक्षिणी बिहार में कुछ स्थानों पर ठनका और मेघ गर्जन के साथ सामान्य बारिश हो सकती है.
सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. तुलनात्मक रूप में देखें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों के दिन के तापमान में इजाफा हुआ है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में औसतन उच्चतम तापमान एक से तीन डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बक्सर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. बिहार में अभी तक सामान्य से 29 फीसदी कम 186 .5 एमएम बारिश दर्ज की गयी है.
अलर्ट रहने का निर्देश
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट किया है कि इन दिनों नदियों का जल स्तर बढ़ने, वज्रपात से जान-माल एवं पशु की हानि, शहरों के निचले हिस्से में जलजमाव, आंधी, वज्रपात, ओलावृष्टि से खड़े फसलों एवं फलदार वृक्षों को नुकसान , झुग्गी , झोपड़ी व कच्चे मकानों को नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में सभी जिलों के अभिकारी मुस्तैद रहें. लोगों के बीच समय-समय पर अलर्ट भेजे, ताकि आम लोगों के साथ किसान मौसम में होने वाले बदलाव से सतर्क रहें.
Also Read: कुंभ मेले की तरह सज रहा राजगीर का मलमास मेला, तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
बारिश के दौरान न करें ये काम
-
बारिश के समय नदियों में नहाने, तैयार, नाव संचालन इत्यादि का काम न करें
-
बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसान तथा नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी गई है
-
पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे बारिश के दौरान आश्रय न लें