विदाई से पहले बिहार में खूब बरसेगा मानसून, अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार
बिहार में मंगलवार से एक ट्रफ लाइन गुजरेगी. इसकी वजह से बिहार में बारिश की संभावना बन रही है. आइएमडी के मुताबिक बारिश का यह स्पेल 11 और 12 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक बिहार में चलते रहने की संभावना है. बिहार में पूरे अक्तूबर महीने में बारिश होती रहेगी.
पटना. बिहार में अगले 48 घंटे तेज हवा के साथ अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार में उत्तरी बिहार की तुलना में अधिक बारिश होने के आसार हैं. दरअसल बिहार में मंगलवार से एक ट्रफ लाइन गुजरेगी. इसकी वजह से बिहार में बारिश की संभावना बन रही है. आइएमडी के मुताबिक बारिश का यह स्पेल 11 और 12 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक बिहार में चलते रहने की संभावना है. हालांकि आइएमडी का लंबी समयावधि का पूर्वानुमान बताता है कि बिहार में पूरे अक्तूबर महीने में बारिश होती रहेगी.
थंडर स्टोर्म गतिविधि बढ़ी है
बात साफ है कि बिहार में मॉनसून लौटने की सक्रियता पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जानकारों के मुताबिक यह महीना मॉनसून के पारंपरिक ट्रेंड के विपरीत व्यवहार कर सकता है. फिलहाल रविवार की रात से बिहार में एक बार फिर मॉनसून नये सिरे से सक्रिय हुआ है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार का कहना है कि मॉनसून अभी गया नहीं है. एक विशेष पट्टी में आसमान में असामान्य बदलाव हुए हैं. जिसकी वजह से थंडर स्टोर्म गतिविधि बढ़ी है.
तीन घंटे में 28.6 एमएम बारिश, कई इलाकों में जलजमाव
राजधानी पटना में सोमवार को जम कर बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर बाद लगभग तीन घंटे के दौरान पटना में 28.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. अधिक बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव जैसी स्थिति हो गयी. गांधी मैदान के आसपास जेपी गोलंबर, बिस्कोमान, रामगुलाम चौक, एसबीआइ सहित कई जगहों पर पानी भर गया. इसके अलावा करबिगहिया, कंकड़बाग के हनुमान नगर पानी टंकी के पास भी जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. हालांकि, देर शाम कई जगहों से पानी की निकासी हो गयी.
पुलिस कॉलोनी में घरों में घुसा पानी
बारिश के साथ ही सबसे खराब स्थिति अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी की हो गयी. पुलिस कॉलोनी के सेक्टर बी और सी के पास लगभग 25 घरों में पानी घुस गया. वहां निवासी उमेश मिश्रा ने बताया कि शाम पांच बजे तक उनके घर में एक फुट तक पानी भर गया था, लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद पानी निकालना शुरू हो गया, हालांकि पूरा पानी निकल नहीं पाया. उन्होंने बताया कि हर बारिश में इस तरह की परेशानी रहती है. इधर, राजेंद्र नगर रोड नंबर एक, रामकृष्णा नगर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के भीतर खुले मेनहोल हर दिन दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. कंकड़बाग के हनुमान नगर पानी टंकी चौराहा के पास भी पानी भर गया.
कई इलाकों से देर शाम निकला पानी
बारिश का पानी कई जगहों से देर शाम तक निकल गया. गांधी मैदान के आसपास स्थिति सामान्य हो गयी थी. वहीं करबिगहिया में पानी निकासी के लिए नगर निगम की ओर से दो सेक्शन मशीन लगाये गये थे. इस कारण तेजी से निकासी हुई. इसके अलावा भी अन्य कई जगहों पर पानी निकालने का प्रयास नगर निगम की ओर से किया जा रहा था.